चंडीगढ़। पंजाबी सिंगर जैजी-बी का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। मंगलवार से ही अकाउंट पर भारत में रोक लगाए जाने का नोटिस डिस्प्ले हो रहा है। खास बात यह कि जैजी-बी का अकाउंट ट्विटर से वेरीफाई था। जैजी-बी किसान आंदोलन के दौरान भी काफी सक्रिय रहे थे। जानकारी के अनुसार उनके अकाउंट को किसी कानूनी नोटिस के चलते सस्पेंड किया गया है और उन्हें सिर्फ भारत में ही सस्पेंड किया गया है। पंजाबी गायब जैजी-बी सोशल मीडिया पर काफी सरगर्म रहते हैं और 2000 से 2010 तक युवाओं में काफी पॉपुलर भी थे। जैजी-बी के कई गाने आज भी युवाओं के बीच काफी पॉपुलर हैं। किसान आंदोलन में रहे सरगर्म जैजी-बी का अधिकतर समय विदेश में ही गुजरा है, लेकिन किसान आंदोलन के दौरान वह काफी सरगर्म रहे थे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से किसानों की आवाज को पूरे विश्व तक पहुंचाया था। गौरतलब है कि किसान आंदोलन में सक्रिय रहने वाले जैजी-बी तीसरे कलाकार हैं, जिन पर कार्रवाई हुई है। इससे पहले रणजीत बावा और कंवर ग्रेवाल के घर व ऑफिस में इनकम टैक्स विभाग की तरफ से सोमवार ही छापेमारी की गई थी। वह जट दा फ्लैग, मिस करदा, जिन्ने मेरा दिल लुटिया, वन मिलियन, जवानी आदि कई गीत युवाओं में आज भी पसंद किए जाते हैं।
Twitter Account Of Punjabi Singer Jazzyb Suspended Will Not Show Only In India
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)