लुधियाना में स्किल उप चिल आउट की ओर से तीन दिवसीय गिफ्ट ए स्माइल ड्राइव के दूसरे दिन हेल्पिंग हैंड्स क्लब वृद्ध आश्रम में जाकर ड्राइव की है।इसका आयोजन रचना गोयल और श्वेता कपूर ने किया।उनके साथ इस ड्राइव में दीपिका पाठक,जसलीन ननकाना,रिद्धिमा चोपड़ा शामिल थी।इस ड्राइव में दूसरे दिन लाडोवाल रोड स्थित हेल्पिंग हैंड्स क्लब वृद्ध आश्रम में जाकर बजुर्गो को जाकर दवाइयां और जरूरत का सामान बांटा गया।उनके द्वारा वहां जाकर वृद्धजनों से बात कर उनका हाल जाना।उनके द्वारा वृद्धजनों के साथ समय व्यतीत किया और जीवन के बारे में जाना। वृद्धजनों ने भी अपने जीवन के अनुभवों को सांझा किया।उन्होंने कहा कि हमारी ऑर्गेनाइजेशन की महिलाओं की ओर से यह मुहिम की शुरुआत की गई है।इस मुहिम के शुरुवात करने का मोटिव है ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करना ताकि वो अपने त्यौहार खुशी से मना सके।उन्होंने कहा कि समाज में रहकर जरूरतमंद की सेवा करके पुण्य कमाना इससे बड़ी जीवन में सेवा कोई नहीं है।
Skill-Up-Chill-Out-Ran-Gift-A-Smile-Drive-Distributed-Medicines-And-Essential-Items-To-Old-Age-Homes
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)