यशपाल शर्मा, लुधियाना
रियल इस्टेट कारोबारी और शिरोमणि अकाली दल के नेता विपन सूद काका की कोठी पर तीन दिन चली इंकम टैक्स की रेड में 100 करोड़ से अधिक के कच्चे व पक्के प्रॉपर्टी एग्रीमेंट विभाग के हाथ लगे हैं। ये खुलासा इंकम टैक्स डिपार्टमेंट के एक सूत्र के हवाले से किया गया है। बताया जाता है कि इसके साथ साथ विभाग ने इस रेड में काका के बैंक लॉकर्स से सोने की ज्वैलरी व कोठी से लाखों की नगदी भी बरामद की गई है। अब ये नगदी व ज्वैलरी विपन सूद काका व उनके परिवार को वापिस की जाती है या नहीं, इस भी पूरा लेखा जोखा विभाग की ओर से तैयार किया जा रहा है। इतने बडे़ स्तर पर इंकम टैक्स के हाथ में लगे इन एग्रीमेंट से उन पार्टनर्स व खरीददारों की भी मुश्किलें बढ़नी तय है, जिनका नाम इन एग्रीमेंट में है। विभाग के सूत्र से हुई बातचीत में ये भी खुलासा हुआ है कि कुछ साल पहले एक शराब व प्रॉपर्टी कारोबारी की कोठी पर हुई इंकम टैक्स की रेड दौरान भी विभागीय टीम काका सूद के घर छापामारी करने को पहुंची थी। बता दें इस पूरी छापमारी में जिन जिन पार्टनर व नजदीकियों के नाम ये एग्रीमेंट है, विभाग जल्द उन्हें भी सम्मन के जरिए अपने पास बुलाने की तैयारी कर रही है। बता दें काका सूद के कुछ नजदीकी पार्टनर भी अपने अपने आफिस बंद कर अपने घरों से निकल अंडरग्राउंड हो गए थे। अवमूमन तौर पर कच्चे प्रॉपर्टी एग्रीमेंटों को अधिकतर कालोनाइजर व प्रमोटर फाड़ देते हैं या आग लगा देते हैं, क्यों कि ये चाेरी का बड़ा सबूत रहते हैं, लेकिन काका सूद के घर से इनकी बरामदगी बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकते हैं। हालांकि विपन सूद काका के नजदीकी इंकम टैक्स की इस छापामारी में कुछ बड़ा न मिलने का भी दावा कर अपनी सफाई पब्लिक के बीच में दे रहे हैं। गौर हो कि इंकमटैक्स की ये पूरी छापमारी हिमाचल के कसौली में एक होटल व रिसोर्ट चैन से जोड़ कर देखी जा रही है और ये छापामरी डेढ़ दर्जन के करीब अन्य लोकेशन पर भी की गई थी।
------
-- विभागीय कार्रवाई भी सवालों के घेरे में
इंकम टैक्स की ये पूरी छापामारी पंचकूला के एडिश्नल डायरेक्टर इंकम टैक्स पुनीतइंदर सिंह वालिया के दिशा निर्देशों पर की गई थी, लेकिन अभी तक इस मामले में अधिकारिक तौर पर विभाग की ओर से मीडिया के साथ कोई जानकारी सांझी नहीं की गई है। जिसको लेकर विभागीय कार्रवाई सवालों के घेरे में आती दिख रही है। वहीं सूत्र बताते हैं कि इस पूरे मामले में सेटिंग का खेल भी शुुरु हो चुका है और इसके लिए अंदरखाते विभागीय अधिकारियों के साथ अपने अपने सोर्स के जरिए संपर्क साध इस बड़ी टैक्स चोरी के मामले को ठंडा करने का प्रयास किया जा रहा है।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)