लुधियाना () हम्बडॉ रोड स्थित श्री गोबिंद गोधाम में 6 सितम्बर को ब्रज ब्रजेश्वरी श्री राधा रानी लाडली जू के प्रकटय दिवस को लेकर श्री राधा रानी फूल बंगला उत्सव कमेटी की और करवाये जा रहे प्रोग्राम राधाष्टमी के निमंत्रण पत्र फूल बंगला कमेटी की और से शाम लाल कपूर,राज कुमार वर्मा ने प्रमुख सेवक व शिव वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष बिट्टू गुम्बर, रोहित गुम्बर,ईशान गुम्बर को दिया उस दौरान गुम्बर ने कहा कि 6 सितम्बर राधाष्टमी के दौरान राधा रानी नाम की बहेगी गंगा जिससे शहर अमृतमय होगा और कहा कि फूल बंगला उत्सव में भाग लेने वाले श्रदालू भाग्यशाली होंगे जिनपर राधा रानी की किरपा बरसेगी इसलिए सभी शहरवासियों को उत्सव में भाग लेकर पूण्य के भागी बनना चाहिये प्रोग्राम में सुहागनों को राधा रानी नाम की मेहंदी लगाई जाएगी व राधा रानी नाम का शिंगार का समान वितरित किया जाएगा
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)