यशपाल शर्मा लुधियाना। लोहड़ी से ठीक अगले दिन मकर संक्रांति यानी 14 दिसंबर को लुधियाना वासियों को नया मेयर मिल सकता है। राजनीतिक गलियारे में ऐसी चर्चाएं शुरू हो चुकी है और अंदर खाते इसकी तैयारी भी शुरू हो गई है । इसी दिन नगर निगम मुख्यालय में पहले पार्षदों का शपथ समारोह होगा और उसके तुरंत बाद मेयर का ऐलान संभव है। इस बार लुधियाना से किसी महिला काउंसलर को मेयर बनाया जाना है और इसके लिए पंजाब सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी करते हुए लुधियाना मेयर को महिला रिजर्व किया जा चुका है। मेयर के लिए लुधियाना से प्रिंसिपल इंद्रजीत कौर , निधि गुप्ता, अमृत वर्षा रामपाल, महक टीना के नाम अहम दावेदारों के तौर पर लिए जा रहे हैं लेकिन पार्टी हाई कमान जो दिल्ली में बैठी है, ने यह नाम उसकी ओर से फाइनल किया जाना है। बताया जाता है कि आज भी लुधियाना के विधायक गुरप्रीत गोगी, अशोक पाराशर पप्पी, दलजीत भोला ग्रेवाल मदनलाल बग्गा, सहित अन्य विधायक आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रधान अमर अरोड़ा से मीटिंग करके आए हैं । जानिए, क्या है मेयर बनाने और पार्षदों के शपथ ग्रहण की प्रक्रिया पार्षद चुनाव जीत कर आए पार्षदों की शपथ ग्रहण के लिए सबसे पहले डिविजनल कमिश्नर लुधियाना की ओर से एक पत्र जारी किया जाएगा और इसमें निगम कमिश्नर को सदन बनाने की हिदायत की जाएगी जिसके तहत नगर निगम की ओर से सभी पार्षदों को तह तारीख का न्योता भेजा जाएगा । जिस पर डिविजनल कमिश्नर के हस्ताक्षर रहेंगे। इसके बाद सबसे पहले पार्षद का शपथ ग्रहण समारोह रहेगा इस मीटिंग की अगुवाई डिविजन कमिश्नर की ओर से की जाएगी। इसके बाद मेयर के ऐलान की प्रक्रिया शुरू होगी। बड़ी बात है कि आम आदमी पार्टी के पास मेयर बनाने का पूरा बहुमत नहीं है इसलिए ऐसी स्थिति में बहुमत साबित करने के लिए वोटिंग करवाई जा सकती है । इस वोटिंग दौरान सदन में जितने पार्षद मौजूद रहेंगे उसका आधे से एक ज्यादा बहुमत मेयर बनने के लिए काफी रहेगा । ऐसे में अगर इस प्रक्रिया दौरान कोई काउंसलर सदन से एब्सेंट हो जाता है तो उसका फायदा आम आदमी पार्टी को मिलता दिख सकता है । यानी कि अगर कोई काउंसलर कोई बहाना लगा सदन से निकल जाता है तो यह एक तरह की आम आदमी पार्टी को उक्त पार्षद की सपोर्ट हो जाएगी
Ludhiana-May-Get-A-New-Mayor-On-The-Day-Of-Makar-Sankranti
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)