लुधियाना। लुधियाना नगर निगम के जोन-ए के बाहर कांग्रेसी लीडर और वर्कर प्रदर्शन करने पहुंचे। इस दौरान सांसद रवनीत सिंह बिट्टू, पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु, जिला प्रधान संजय तलवाड़, यूथ प्रधान लाली भी मौजूद रहे। इस दौरान लीडरों द्वारा निगम ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करने के बाद ताला जड़ दिया गया। जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों की सांसद बिट्टू और पंजाब कांग्रेस के वर्किंग प्रधान भारत भूषण आशू से धक्का-मुक्की हो गई। इस दौरान कांग्रेसियों ने पुलिस कर्मचारियों पर चूड़ियां फेंकी। वहीं, निगम अधिकारियों ने कटर मशीन का इस्तेमाल कर संगल और ताला काटने की कोशिश की। बिट्टू ने कहा कि कांग्रेसियों के हाथ कटवाने के लिए शहर के विधायकों की शह पर आज कटर चला है। एमपी रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि आज बड़ी संख्या में पुलिस ने बैरिकेडिंग की हुई थी। जब वह ताला जड़ने लगे तो शहर के 6 विधायकों की शह पर निगम अधिकारियों ने जंजीर काटने के लिए कटर मशीन का इस्तेमाल किया। पूर्व विधायक संजय तलवाड़ के चोट लगी है। सांसद बिट्टू ने कहा कि संजय तलवाड़ की अंगुली मशीन से चोटिल हुई है। इस कारण कांग्रेस कटर चलवाने वालों के खिलाफ एक्शन लेगी। विधायक ने फोन करके चलवाए कटर सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि आम आदमी पार्टी के विधायक लगातार कटर चलाने वाले व्यक्ति को फोन कर रहे थे। वह उससे कटर लगातार चलाने के लिए दबाव बना रहे थे। बिट्टू ने कहा कि निगम कमिश्नर भी प्रदर्शनकारियों पर इस तरह की कार्रवाई को रोकने में असमर्थ दिखे। कहा कि कटर कहां से आया यह जांच का विषय है। बिट्टू ने कहा कि आज उनके साथ आम लोग रोजगार मांगने, पेंशन मांगने गए थे, लेकिन अधिकारी सरकार की शह पर लोगों के हाथ तक काटने पर उतारू हो गए है। पिछले एक सप्ताह से लगातार बिट्टू अलग-अलग इलाकों में सफाई व अन्य निगम कार्य न होने के कारण बैठकें भी कर रहे थे। सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने 4 दिन पहले कहा था कि निगम में फर्जी वेतन का घोटाला सामने आया है। इसी तरह ग्लाडा में फर्जी SEO का मामला सामने आया है। निगम चुनाव न होने के कारण विधायक अपनी मनमर्जी कर रहे हैं।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)