ईन्यूज पंजाब, लुधियाना सुनने में ये बात आपको कुछ अटपटी लगेगी, लेकिन ये हकीकत है कि भारत रुस को एक अरब डाॅलर लोन देने जा रहा है। ये रुपया रुस के ईस्ट रीजन की डेवलपमेंट पर खर्च किया जाएगा। ये एतिहासिक फैसला प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के रुस दौरे के दूसरे दिन लिया गया है। रुसी प्रेसीडेंट व्लादिमीर पुतिन के साथ बुधवार को ही मुलाकात दौरान ये एमओयू साइन किया गया था। मोदी ने ये एलान ईस्टर्न इकोनोमिक फोरम की मीटिंग में हिस्सा लेते इसका एलान किया। अपने से किसी मजबूत मुलक को इतना बड़ा लाेन दिया जाने के फैसले ने प्रधानमंत्री मोदी के कद को पूरे दुनिया में बढ़ा दिया है।
india gives one billion loan to russia
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)