ई न्यूज पंजाब,लुधियाना लुधियाना में द बिग्गेस्ट शो ऑफ द ईयर स्टार्स ऑफ पंजाब अवार्ड्स 2019 इवेंट का आयोजन किया जा रहा है।इस इवेंट में डिफरेंट फील्ड में क्वालिटी वर्क देने वाली पंजाब की शख्सियतों को सम्मानित किया जाएगा। इस शो के ऑर्गेनाइजर विकास सूद, सोनिया सूद, रुचिका थापर और दलजीत निगाह ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि आने वाली 2nd नवंबर शनिवार को लुधियाना के फिरोज़पुर रोड स्तिथ ड्रीम्स विले रिजॉर्ट में आयोजित किए जाने वाले इस अवॉर्ड फंक्शन में पंजाबी फेमस सिंगर हैप्पी रायकोटी की तरफ से पंजाब की शख्सियतों को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान लाइफ परफॉर्मेंस, किड्स फैशन शो, लेडीज फैशन शो,कॉमेडी का तड़का, अनलिमिटेड फन गेम्स भी होंगे। इस अवसर पर एडवोकेट जतिंदर खुराना,मेकअप आर्टिस्ट मेधाश्री, सोशल वर्कर शीतल घई, प्रीति कौर,सोशल वर्कर सुखविंदर कौर, डिज़ाइनर तनवी, गगन बेदी, मेकअप आर्टिस्ट सीमा रानी, मेकअप आर्टिस्ट गगनदीप, ब्लोमशेल सैलून गौरव गाबा और एंकर पंकज शर्मा उपस्थित थे।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)