यशपाल शर्मा, लुधियाना सतलुज क्लब में वोटिंग से पहले आज 9 पदों पर चुनाव लड़ रहे 23 उम्मीदवारों की ओर से अपनी-अपनी प्रेजेंटेशन देने का सिलसिला क्लब में शुरू हो गया है। इस प्रेजेंटेशन में उम्मीदवारों की ओर से क्लब के लिए क्या विजन रखा गया है और भविष्य में क्लब के लिए क्या क्या करने का प्लान किए हैं, इसको लेकर अपने प्रेजेंटेशन चुनाव पदाधिकारियों और क्लब मेंबर्स के बीच में रख रहे हैं । इस अवसर पर जनरल सेक्रेटरी के पद पर चुनाव लड़ रहे राकेश कपूर जितेंद्र मरवाह डॉ अजीत चावला वाइस प्रधान के पद पर चुनाव लड़ रहे संजय कपूर, सुबोध बातिश, राजेश कक्कड़, जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर चुनाव लड़ रहे गुरमीत कैरो, मनोज खन्ना, फाइनेंस सेक्रेटरी के पद पर चुनाव लड़ रहे ध्रुव अग्रवाल, केपीएस वालिया, बार सेक्रेटरी के पद पर चुनाव लड़ रहे विवेक शर्मा, भूपेंद्र सिंह देव, मैस सेक्रेटरी के पद पर चुनाव लड़ रहे नवतेज सिंह नट्ट, मनिंदर सिंह बेदी, कल्चरल सेक्रेटरी के पद पर चुनाव लड़ रहे अर्जुन ढांडा, हरकेश मित्तल, लाटी बावा और और अन्य उम्मीदवार व क्लब मेंबर्स इस अवसर पर मौजूद है।
Club Members Presentation In Sutlej Club
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)