पंजाब के सरकारी और प्राइवेट स्कूल 26 अगस्त तक बंद पंजाब सरकार की ओर से पंजाब के 9 जिलों में बाढ़ आने के चलते राज्य भर के सरकारी एडिड और प्राइवेट स्कूल 26 अगस्त तक बंद कर दिए गए हैं। पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने यह जानकारी सोशल मीडिया के जरिए जारी की है । इस जानकारी में हरजोत बैंस ने लिखा है कि हिमाचल और पंजाब के विभिन्न हिस्सों में बारिश के चलते कई जगहों में बाढ़ आ गई है और इसके चलते सभी सरकारी स्कूल 26 अगस्त तक बंद करने के आदेश जारी किए हैं। यह बाढ़ गुरदासपुर, होशियारपुर, तरनतारण, जालंधर, मोगा, रूपनगर, कपूरथला, नवांशहर और फिरोजपुर शामिल है।
Punjab-Government-And-Private-Schools-Closed-Till-August-26
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)