लुधियाना। घुमारमंडी के माया नगर में मेडिकल स्टोर से दवा लेकर जा रही एक पूर्व महिला सरपंच की झपटमारी करके दो बाइक सवार बदमाशों ने गले में पहनी सोने की चेन छीन ली। महिला ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन बदमाश फरार हो गए। यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। थाना डिवीजन नंबर आठ की पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित महिला परमिन्द्र कौर ने बताया कि उनके पति नवतेज सिंह और वह खुद गांव मन्नेवाल के पूर्व सरपंच रह चुके है। घुमार मंडी के माया नगर में उनके पिता रहते है। कुछ दिनों से उनके ससुर बीमार चल रहे है। इसलिए वह उनकी सेवा के लिए दिन के समय घर आ जाते है। ससुर की दवाई खरीदने के लिए वह मेडिकल स्टोर पर गई थी। दवा लेकर वापिस जाते समय रास्ते में वारदात हो गई।
Bike-Riders-Snatch-Chain-Of-Former-Female-Sarpanch-In-Ludhiana-Captured-In-Cctv
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)