पंजाब। पंजाब के शाही शहर पटियाला के ऐतिहासिक किला मुबारक में होटल रनवास द पैलेस स्थापित किया गया है। सरकार का दावा है कि यह सिख महल में बना दुनिया का एकमात्र होटल है। अब राजस्थान की तर्ज पर यहां भी होटल डेस्टिनेशन वेडिंग को बढ़ावा दिया जाएगा। इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। पंजाब के सीएम भगवंत मान आज (बुधवार) को इसका शुभांरभ करेंगे। शुभारंभ सुबह साढ़े दस बजे होगा। इससे पहले साेमवार को शुभारंभ का प्रोग्राम था। लेकिन अचानक सीएम को दिल्ली जाना पड़ गया था। इस वजह से यह प्रोग्राम स्थगित कर दिया गया था।
लकडी की बनी है होटल की छत
सरकार कई सालों से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। दो साल पहले 2022 में इस प्रोजेक्ट ने गति पकड़ी। किला मुबारक में स्थित रनवास का इलाका, गिलौखाना और लस्सी खाना को हेरिटेज होटल में तब्दील कर दिया गया है। पुरातत्व विभाग खुद इस इमारत की मरम्मत का काम दिल्ली की एक संस्था से करवा रहा है। सरकार ने शुरुआती चरण में छह करोड़ का फंड जारी किया था। यह होटल पटियाला शहर के संस्थापक बाबा आला सिंह के घर किला मुबारक के भीतर तैयार किया गया है। होटल की छत लकड़ी से बनी है। किले में प्रवेश करते ही बाईं ओर रनवास भवन है। पटियाला रियासत की रानियां इसी भवन में रहती थीं और उन्हें शायद ही कभी भवन से बाहर जाने दिया जाता था।
होटल में हैं ऐसी सुविधाएं
इस दो मंजिला इमारत के ऊपरी हिस्से में 3 बेहतरीन पेंटिंग चैंबर हैं, जिनमें बेशकीमती पेंटिंग्स लगी हुई हैं। लस्सी खाना नाम की एक जगह है। जहां खाना पकाया जाता था और अंदर रहने वाली महिला नौकरानियों को बांटा जाता था।दो मंजिला इमारत के निचले हिस्से में सामने की तरफ हॉल हैं, जिन्हें पार्टीशन के ज़रिए कमरों में बदल दिया गया है।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)