लुधियाना। समाजसेनी चेतन बवेजा पर रेप के आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज कराने वाली पीड़िता की और से पुलिस कमिश्नर ऑफिस के बाहर बुधवार धरना प्रदर्शन किया। युवती का कहना है कि शहर के एक समाजसेवी व्यक्ति है। आरोपी ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर रेप किया गया था। पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रही। सीपी आफिस के बाहर धरने पर बैठी युवती ने बताया कि, उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी शहर में खुलेआम घूम रहा है। कई राजनीतिक लोगों का उसके सिर पर हाथ है और पुलिस भी उसका साथ दे रही है। आरोपी खुलेआम घूम रहा है और धमकी भी दे रहा है।
युवती ने बताया कि वह आरोपी के दफ्तर में काम करती थी। 12 अगस्त को वह चीमा चौक पर बने दफ्तर में कार कर रही थी तो आरोपी ने उसके कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ दिया। कोल्ड ड्रिंक का सेवन करने के बाद वह बेहोश हो गई, जिसके बाद आरोपी ने उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। युवती ने बताया कि आरोपी उससे शादी करने का झांसा देकर बारी-बारी से रेप करता रहा। जब वह गर्भवती हो गई तो शादी करने से मना कर दिया और उसे धमकी देने लगा। जिसके बाद उसने इंसाफ के लिए पुलिस में शिकायत दी। पीडिता ने कहा कि आरोपी की कोर्ट में जमानत खारिज होने के बावजूद पुलिस उसे काबू नहीं कर रही। पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल से आरोपी को काबू करने और इंसाफ की मांग की है।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)