लुधियाना | पीपल चौक नजदीक पिस्टल और दातर के बल पर एक साइकिल सवार युवक को बाइक सवार 3 बदमाशों ने लूट लिया। ये घटना वीरवार शाम करीब साढ़े 7 बजे की है। ढाबा से खाना लेकर घर जा रहे युवक को बदमाशों ने घेर लिया। उस पर दातर से हमला कर दिया। बता दें लुटेरों में पगड़ी धारी बदमाश ने पिस्टल निकाल युवक पर ताना है। जानकारी मुताबिक पीपल चौक पर साइकिल सवार व्यक्ति फैक्ट्री से छुट्टी करके खाना लेकर घर जा रहा था। कुछ दूरी से उसके पीछे बाइक सवार 3 बदमाश लग गए। एक दुकान के बाहर बदमाशों ने उसे घेर लिया। उन लोगों ने उसे गालियां देते हुए उससे मोबाइल मांगा। युवक ने जब लुटेरों का विरोध किया तो उस पर दातर से हमला किया गया। युवक ने जान बचाने के लिए जेब से मोबाइल निकाल कर लुटेरों को दे दिया। वारदात के बाद तसल्ली से बदमाशों ने युवक का मोबाइल चला कर भी देखा। तभी पगड़ीधारी युवक ने युवक पर पिस्टल तान दी। उसने उसकी तलाशी ली तो युवक की जेब से पर्स भी लुटेरों ने निकाल लिया।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)