कपूरथला | युवक ने पहले युवती को झूठे प्यार में फंसा कर शारीरिक संबंध बनाए। फिर अश्लील वीडियो बनाई। बाद में विदेश जाकर युवती की पर्सनल फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए।
युवती की शिकायत पर थाना साइबर क्राइम में आरोपी युवक के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। फिलहाल अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इसकी पुष्टि थाना प्रभारी मनदीप कौर ने भी की है।
जानकारी अनुसार एक युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रणजीत सिंह पुत्र लखवीर सिंह निवासी गांव बूट ने पहले उसे झूठे प्यार में फंसा कर उससे शारीरिक संबंध बनाए। फिर उसकी अश्लील वीडियो बना ली। अब उसने विदेश जाकर सोशल मीडिया स्नैपचैट, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर पर्सनल फोटो व वीडियो वायरल कर दी।
सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होने के बाद पीड़ित युवती ने शिकायत थाना साइबर क्राइम पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल कर आरोपी पर लगे सभी आरोप सही पाए। जिस कारण पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 66सी, 66ई, आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)