फाजिल्का | जलालाबाद में बिजली घर के नज़दीक हुए सड़क हादसे में साइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना रविवार की आधी रात की बताई जा रही है। घटना का पता चलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैँ मौके पर मौजूद लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि मूल रुप से उदयपुर, बिहार निवासी गोपाल जलालाबाद की लल्ला बस्ती में रहता था। वह यहां पर एक दुकान पर पेंटर का काम करता था। रविवार की रात गोपाल अपनी साइकिल पर सवार होकर जा रहा था। जलालाबाद के नए बिजली घर के नजदीक किसी अज्ञात वाहन ने गोपाल को अपनी चपेट में ले लिया, जिसस उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, कुछ लोगों का यह भी कहना है कि मृतक जलालाबाद के नए बिजली घर के नजदीक वे अपनी साइकिल को खड़ा कर लघुशंका कर रहा था, इस दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)