जगराओं | गुरुद्वारा नानकसर कलेरा के रेलवे स्टेशन से नाजुक हालत में मिले व्यक्ति की शनिवार की शाम को मौत हो गई। रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल जगराओं में 72 घंटों के लिये रख दिया ताकि मृतक की पहचान हो सके। रेलवे चौकी जगराओं में तैनात ASI प्रकाश सिंह ने बताया कि शुक्रवार को उन्हें बेसुध हालात में एक व्यक्ति गिरा पड़ा मिला था जिसकी हालात बहुत नाजुक बनी हुई थी उन्होंने 108 पर फोन कर एम्बुलेंस के जरिए उस व्यक्ति को सरकारी अस्पताल जगराओं में भर्ती करवा दिया था लेकिन शनिवार को उसकी मौत हो गई मृतक की जेब से ऐसा कोई भी पहचान पत्र नही मिला जिससे पता चल सके कि वह व्यक्ति कहा का रहने वाला है और उसका नाम क्या है पुलिस ने फिलहाल शव को सरकारी अस्पताल के शव ग्रह में 72 घंटों के लिये रखवा दिया है उन्होंने कहा कि अगर व्यक्ति की पहचान हो गई तो पुलिस पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों को सौंप देगी।
Death-Of-Unknown-Person-He-Was-Lying-In-Critical-Condition-Near-The-Railway-Station-Died-In-Hospital
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)