खन्ना। 19 जनवरी को फतेहगढ़ साहिब के बस्सी पठाना में पुलिस और लुटेरों के बीच फायरिंग मामले में बठिंडा जेल से गैंगस्टर राजीव राजा को प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया। राजीव राजा पर जेल में बैठकर हथियार तस्करी करने का शक है। जिसके चलते उसे फतेहगढ़ साहिब की अदालत में पेश कर 12 फरवरी तक रिमांड हासिल किया गया। कड़ी सुरक्षा में राजीव से पूछताछ की जा रही है। मंडी गोबिंदगढ़ में लाखों रुपए की लूट करने वाले जसवंत सिंह जस्सा की पूछताछ में खुलासा हुआ था कि उसका संपर्क बठिंडा जेल में बंद गैंगस्टर राजीव राजा से है। सूत्रों की मानें तो यह बात सामने आई थी कि जेल में बैठकर राजीव राजा अपना नेटवर्क चला रहा है और गैंगस्टरों को हथियार सप्लाई करता है। जिसके बाद फतेहगढ़ साहिब पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई। 25 लाख रुपए की लूट का मामला लोहा नगरी मंडी गोबिंदगढ़ में 19 जनवरी 2024 को औद्योगिक इकाई से 25 लाख रुपए की लूट के बाद एसएसपी डॉ. रवजोत कौर ग्रेवाल ने अलग-अलग टीमें बनाई थीं। इसी बीच एसपी (आई) राकेश यादव के नेतृत्व में तीन लुटेरों को पकड़ लिया गया था। प्रारंभिक पूछताछ में लुटेरों ने माना कि लूटी गई रकम बस्सी पठाना में बुलेरो गाड़ी में रखी हुई थी। देर रात जब पुलिस टीम जसवंत सिंह को बरामदगी के लिए अपने साथ लेकर गई तो इसने बोलेरो से लूट की रकम निकालते हुए भागने की कोशिश की थी। लुटेरे ने गाड़ी में पहले से रखे अवैध हथियार से पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। पुलिस ने भी बचाव में गोलियां चलईं और एक गोली लुटेरे के पैर में लगी थी। जिससे वह जमीन पर गिर गया था। बस्सी पठाना के डीएसपी मोहित सिंगला ने कहा कि राजीव राजा की भूमिका की जांच कर रहे हैं। फिलहाल उसे केस में नामजद करने के बाद प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया है। 12 फरवरी तक उसका रिमांड है।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)