प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के घर और ऑफिस पर छापा मारा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ईडी पोर्नोग्राफी नेटवर्क मामले में सिर्फ राज कुंद्रा ही नहीं कई अन्य लोगों के घरों की भी तलाशी ले रहा है। यह जांच मोबाइल ऐप के जरिये पोर्न कॉन्टेंट बनाने और सर्कुलेशन से जुड़ी है। ईडी की जांच मुंबई पुलिस के 2021 वाले केस पर आधारित है।
याद दिला दें, क्राइम ब्रांच ने शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को जुलाई 2021 में गिफ्तार किया था। बाद में सिटी कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी। राज कुंद्रा अपने आप पर लगे सभी आरोपों को गलत बता चुके हैं।
Ed-Raids-The-Bungalow-And-Office-Of-Bollywood-Actress-Shilpa-Shetty-Husband-Raj-Kundra
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)