फेमस सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट साक्षी एंड हिमांशु गुप्ता ने मास्टरक्लास में दिए मेकअप के टिप्स
Jan7,2025
| Desk | Ludhiana
लुधियाना में फेमस सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट साक्षी एंड हिमांशु गुप्ता मेकअप स्टूडियो और एकेडमी की ओर से सर्टिफाइड मेकअप मास्टरक्लास का आयोजन होटल रेडिसन ब्लू में किया गया।जिसमे अलग अलग शहरों से बच्चो ने आकर इस मेकअप क्लास में हिस्सा लिया।प्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्ट साक्षी और हिमांशु गुप्ता की ओर से दो सिग्नेचर मेकअप लुक्स सिखाई गई।उनकी ओर से एसजी ग्लैम सिग्नेचर लुक और एचजी ट्रेडिशनल ब्राइडल लुक सिखाई गई।दोनों लुक्स को बच्चो ने बहुत ही बारीकी से सीखा।साक्षी और हिमांशु गुप्ता ने लाइव ब्राइडल ड्रेसअप में मॉडल को तैयार किया।उन्होंने बताया कि चेहरे के किस हिस्से में कौन सा मेकअप इस्तेमाल किया जा सकता है।इसका ध्यान रखना बहुत जरूरी है।उन्होंने बच्चो को कहा कि अपना जितना मर्जी मेकअप करना सीख लीजिए जबतक आप लाइव प्रैक्टिस नहीं करेंगे तो कोई फायदा नहीं। इसलिए ज्यादा से ज्यादा आप प्रैक्टिस करे,तभी आप एक अच्छा मेकअप आर्टिस्ट बन पाओगे।उन्होंने कहा कि आज कल के लड़के और लड़कियां मेकअप को सीख कर अपना करियर भी बना सकते है।इसलिए इस मास्टरक्लास में उन्हें टिप्स, ट्रिक्स और टेक्नीक्स सिखाई गई है। इस मास्टरक्लास में आए सभी लड़के और लड़कियां को सर्टिफिकेट्स भी दिए गए।
Famous-Celebrity-Makeup-Artists-Sakshi-And-Himanshu-Gupta-Gave-Makeup-Tips-In-Masterclass