पंजाब। पंजाब में खेलों को बढ़ावा देने के लिए AAP सरकार जल्दी ही पूरे राज्य में 260 खेल नर्सरियां शुरू करेगी। कोचों की भर्ती प्रकिया पूरी हो चुकी है। सीएम भगवंत मान चयनित कोचों को अगले महीने नियुक्ति पत्र देंगे। इसके बाद यह नर्सरियां शुरू हो जाएंगी। इस दौरान जिस इलाके में जो गेम प्रसिद्व होगी, उसी की नर्सरी वहां स्थापित की जाएगी। पंजाब सरकार साल 2016 से नेशनल, एशियन व कॉमनवेल्थ गेम्स के मेडल विजेताओं व ओलिंपिक में हिस्सा लेने वालों को खेल विभाग में नौकरी देगी। यह दावा पंजाब के पूर्व खेल मंत्री व संगरूर के सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया। उन्होंने बताया कि इसके लिए जल्दी ही विज्ञापन जारी किया जाएगा। हमारी कोशिश खेलों के माध्यम से अपने राज्य की प्रतिभा को तराशना है ।
पहले नौकरियां केवल चुनावी साल में देते थे
सांसद गुरमीत सिंह ने बताया कि पहले की सरकारें भी नौकरियां देती थीं, लेकिन उस समय चुनावी साल में नौकरियां दी जाती थीं। लेकिन हमारी सरकार ने बाकायदा स्पोर्ट्स पॉलिसी बनाई है। खेलों के लिए 500 पदों का कैडर बनाया है। भर्ती नियम तय किए गए हैं। ऐसे में अब पंजाब के युवाओं को टेंशन नहीं आएगी। उन्हें पहले ही बिल्कुल साफ है कि अगर वह गेम्स में जैसा पद लेकर आएंगे, उसे उसी हिसाब से नौकरी मिलेगी। इसके अलावा जिनको नौकरी मिल जाएगी, उन्हें प्रमोशन व अन्य लाभ भी सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। वहीं, एक हजार नर्सरी खोलने की योजना साकार होगी। याद रहे कि इस बार जब अवार्ड दिए गए तो थे तो शूटर सिफ्त कौर ने भी कहा था कि खिलाड़ियों को अच्छी नौकरियां दी जानी चाहिए।
3 नई गेम्स, 40 प्लस वालों को भी कैश प्राइज
गुरमीत सिंह मीत हेयर ने बताया कि खेडा वतन पंजाब दिया सीजन तीन का संगरूर से वीरवार को आगाज हुआ है। आम आदमी पार्टी की सरकार से पहले भी सरकारी खेले होती थी। लेकिन उसमें दस से पंद्रह हजार ही खिलाड़ी हिस्सा ले पाते थे। सरकार द्वारा ऐसे अखबारों का विज्ञापन दिया जाता था, जिसे कोई पढ़े ही न । खेलों का पता नहीं चलता था। लेकिन हमारी सरकार खेल कल्चर को बढ़ावा देने लगी है। खेलों के पहले सीजन में साढ़े तीन लाख, दूसरे सीजन में चार लाख 65 हजार और इस बार इससे ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस बार साइकिलिंग , ताइक्वावांडो और बेसबॉल तीन नई गेम्स को शामिल किया है। पहले 65 प्लस तक लोग हिस्सा ले पाते थे। इस बार 70 प्लस शुरू की गई। कैश प्राइज 40 पार को भी मिंलेंगे।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)