नगर निगम ने डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी और नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि के निर्देश पर शहर में सर्वेक्षण शुरू करते हुए मंगलवार को 416 बिल्डिंग मालिकों को उनकी बिल्डिंग की बेसमेंट में व्यावसायिक गतिविधियां चलाने के लिए नोटिस जारी किया है। इन 416 भवनों में से 35 भवन नगर निगम के जोन ए, 176 जोन बी, 40 जोन सी और 165 जोन डी में स्थित हैं। दिल्ली में एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन छात्रों की मौत की दुखद घटना के बाद डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी और नगर निगम आयुक्त संदीप ऋषि के निर्देश पर सर्वेक्षण शुरू किया गया था। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि सर्वेक्षण जारी है और मंगलवार तक 416 भवनों की पहचान कर ली गई है। शेष क्षेत्रों/बाजारों में भी सर्वेक्षण किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा जारी नोटिसों के माध्यम से भवन स्वामियों को 7 दिनों के भीतर स्वीकृत योजना/कंपाउंडिंग शुल्क रसीद प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं, अन्यथा नगर निगम नियमों के अनुसार भवन के विरुद्ध कार्रवाई शुरू करेगा।
Mc-Puts-416-Building-Owners-On-Notice-Over-Commercial-Activities-In-Basements
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)