पंजाब। श्री करतारपुर साहिब माथा टेकने के लिए गया पंजाब का युवक पाकिस्तान का जासूस बन गया। कैथल में शुक्रवार को पकड़े गए पाकिस्तान जासूस देविंदर सिंह (25) को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। वह पाकिस्तान में सिख धार्मिक स्थलों के दर्शन करने गया था। जहां एक युवती ने उसे हनीट्रैप में फंसा लिया। इसके बाद उसे 7 दिन अपने पास रखा। युवती ने उसे पाकिस्तान में जासूसी की ट्रेनिंग दिलाई। फिर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के 5 एजेंटों के साथ संपर्क करा दिया। युवती ने उसे लालच दिया कि अगर वह खुफिया सूचनाएं देगा तो उसकी फ्रेंडशिप और खूबसूरत युवतियों से कराएगी। इसके अलावा उसे रुपए भी मिलेंगे। युवक लालच में आ गया और सेना से जुड़ी जानकारियां भेजने लगा। पुलिस ने युवक को हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालने के बाद कैथल के गुहला थाने में केस दर्ज कर पकड़ा था। मगर, पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा है। शुरुआती जांच में पता चला कि वह ISI के एजेंटों को अब तक पटियाला कैंट क्षेत्र की जानकारी और फोटो को भेज चुका है। इसके बाद उसने डेटा मोबाइल से डिलीट कर दिया। पुलिस अब उसके बैंक खातों की जानकारी और डिलीट किया डेटा रिकवर करने की कोशिश कर रही है।
करतारपुर कॉरिडोर के रास्ते पाकिस्तान गया
आरोपी की पहचान पटियाला के गांव मस्तगढ़ के रहने वाले देविंदर सिंह ढिल्लो (25) के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया है कि वह नवंबर 2024 में करतारपुर कॉरिडोर के रास्ते पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब, ननकाना साहिब, लाहौर और पंजा साहिब जैसे धार्मिक स्थलों के दर्शन करने गया था।
लड़की की खूबसूरती में फंसा
इसी दौरान वहां उसे एक लड़की मिली। देविंदर सिंह ने बताया है कि वह युवती बहुत खूबसूरत थी, इसलिए वह उसके चक्कर में आ गया। युवती ने 7 दिन अपने साथ रखा। इसके बाद कहा कि अगर वह उसे कुछ सूचनाएं देगा तो वह उसकी दोस्ती और भी लड़कियों से कराएगी।
पैसा और लड़कियां मिलने के लालच में आया
देविंदर के अनुसार, युवती ने उसे मोटा पैसा देने की बात भी कही थी। इससे वह लालच में आ गया। लड़की ने उसे 5 लोगों के नंबर दिए थे। वे सभी ISI एजेंट थे। उन्होंने बाकायदा जासूसी का प्रशिक्षण दिलाया। वे लगातार संपर्क में भी बने रहे।
जासूसी की ट्रेनिंग मिली
युवक ने बताया है कि उसे पंजाब के सैन्य क्षेत्रों की लिस्ट देकर उनकी जासूसी करने के लिए कहा गया था। उससे कहा गया कि कुछ खास क्षेत्रों की ही जानकारी भेजनी है। यह भी कहा कि सैन्य क्षेत्रों से निकलने वाले सामानों की जानकारी दे। इसके बाद देवेंद्र ने पटियाला कैंट की जानकारी और फोटो भेजे।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)