डेस्क, लुधियाना। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन जिला भाजपा की ओर से चंडीगढ़ रोड सेक्टर 39 के पुड्डा ग्राउंड में एक विशाल रैली का आयोजन जिला भाजपा अध्यक्ष रजनीश धीमान की अध्यक्षता में किया गया। रैली में विशेष रूप से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा लोकसभा प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू के हक में प्रचार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिछले 10 वर्षों में किए गए कार्यों का लेखा जोखा गिनाया। रैली स्थल पर पहुंचने पर सीएम योगी आदित्यनाथ का स्वागत रवनीत सिंह बिट्टू,जिला भाजपा महासचिव अनिल सरीन,कोषाध्यक्ष गुरदेव शर्मा देवी,जिला भाजपा अध्यक्ष रजनीश धीमान,प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल द्वारा उनको प्रभु श्री राम का चित्र और तलवार भेंट कर किया गया।इस रैली में राजस्थान से भाजपा के विधायक योगी बालक नाथ,केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी,पूर्व राज्य मंत्री विजय सांपला आदि भी मौजूद थे।रैली में जब सीएम योगी आदित्यनाथ ने जो बोले सो निहाल के नारे के साथ अपना भाषण शुरू किया तो पंडाल में बैठे हजारों लोगों ने जय श्री राम,बुलडोजर बाबा की जय के नारे लगाने शुरू कर दिए और लोगों ने राम नाम के नारों के साथ योगी का स्वागत किया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मोदी जी ने राम मंदिर के साथ-साथ प्रथम सिख गुरु श्री गुरु नानक देव जी की जन्मस्थली के सौंदर्यकरण का काम भी किया। करतारपुर कॉरिडोर खोलकर उन्होंने सिखों की भावनाओं का सम्मान भी किया और आज लाखों लोग करतारपुर जाकर माथा टेक रहे हैं इसके अलावा मोदी जी ने गुरु गोविंद सिंह के चार साहिबजादों की याद में 26 दिसंबर को वीर बलिदान दिवस मनाने की घोषणा की।वही कांग्रेस और आप पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों चोर हैं और आपस में मिले हुए हैं। जनता सब समझ चुकी है पंजाब के बाहर दिल्ली हरियाणा,चंडीगढ़ आदि स्थानों पर यह दोनों गले मिल रहे है और पंजाब के बॉर्डर पर आकर यह दोनों एक दूसरे के दुश्मन बन बैठे हैं। वो सिर्फ जनता को मूर्ख बनाने का नाटक करें हैं। उन्होंने कहा कि आज पंजाब की जवानी जो देश की रक्षा के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान देती थी वह नशे की दलदल में धंस चुकी है। लेकिन आप सरकार को पंजाब की जवानी की कोई फिक्र नहीं है पंजाब में ड्रग्स माफिया का राज है।जो पंजाब की जवानी को खत्म करने पर तुला है। उन्होंने कहा कि आप बिट्टू को जिताओगे तो मैं यूपी का बुलडोजर पंजाब भेज दूंगा ताकि आपके पंजाब से ड्रग्स और हर तरह का माफिया खत्म हो सके।योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पंजाब में भाजपा की सरकार बनने पर सिर्फ 48 घंटे में पंजाब से माफिया का सफाया कर दिया जाएगा। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पंजाब में जब से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है पंजाब में गुंडागर्दी काफी बढ़ गई है। प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है।आप एक बार डबल इंजन की सरकार लेकर आए और फिर देखे कि हम पंजाब से गुंडागर्दी कैसे खत्म करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे यूपी में गुंडागर्दी करने से पहले सौ बार सोचना पड़ता है क्योंकि जो गुंडागर्दी करता है या गुंडागर्दी को बढ़ावा देता है उसे उल्टा लटका दिया जाता है। योगी ने कहा कि यूपी गुजरात राजस्थान एमपी यहां भी डबल इंजन की सरकार है मोदी जी ने लोगों को खुशहाली के रास्ते पर ला दिया। वहां का व्यापार भी दिन प्रतिदिन तरक्की कर रहा है।उन्होंने कहा कि आप एक जून को कमल का बटन दबा रवनीत सिंह बिट्टू को कामयाब बनाए।आपके लुधियाना शहर की तरक्की के रास्ते अपने आप खुलते जाएंगे। क्योंकि तीसरी बार केंद्र में मोदी की सरकार बनने जा रही है।वही रैली को संबोधित करते हुए रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा की 4 जून को केंद्र में सरकार बनते ही लुधियाना के लिए कई बड़े प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिल जाएगी।जिसमे जिसमें पीजीआई,मेट्रो,आदि ऐसे प्रोजेक्ट है जिसका लुधियानवियों को कई वर्षों से इंतजार था। बिट्टू ने कहा कि आप मुझे कामयाब बनाएं मैं लुधियाना की तरक्की के लिए दिन-रात एक कर दूंगा। रैली में मंच संचालन जिला भाजपा उपाध्यक्ष जितेंद्र मित्तल द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष जतिंदर मित्तल,सचिव रेनू थापर, खजांची गुरदेव शर्मा देबी,पूर्व जिला प्रधान राजीव कतना,पुष्पेंदर सिंगल,जिला महामंत्री कांतेन्दु शर्मा, डा.कनिका जिंदल,सरदार नरेंद्र सिंह मल्ली,कमलजीत सिंह कड़वल,सतिंदर सिंह ताजपुरिया,विपन सूद काका, जिला उपाध्यक्ष महेश शर्मा,यशपाल जनोत्रा, डा.निर्मल नय्यर,मनीष चोपड़ा,सुमन वर्मा,हर्ष शर्मा,पंकज जैन,अश्वनी टंडन,लक्की शर्मा,जिला सचिव नवल जैन, सतनाम सिंह सेठी,सुखजीव सिंह बेदी,धर्मेंद्र शर्मा,अंकित बत्रा,मिनी जैन,सुनील माफिक,दीपक गोयल,प्रिंस सिंह बब्बर,सुमित टंडन,अमित डोगरा,खजाँची बॉबी जिंदल,सह खजांची अतुल जैन,प्रेस सचिव डा सतीश कुमार, कर्ण गोसाई,सोशल मीडिया इंचार्ज राजन पांधे, दफ्तर सचिव परवीन शर्मा,प्रवक्ता संजीव चौधरी,सुमित मल्होत्रा,सुरिंदर कौशल,वरिंदर सहगल,साबिर हुसैन,चन्दन गुप्ता,विशाल गुलाटी,पूर्व पार्षद यशपाल चौधरी,इन्दर अग्रवाल,विपन विनायक,पूर्व पार्षद सुनीता शर्मा,राशि अग्रवाल,लीना टपारिया,सरदार निर्मल सिंह ,एस सी मोर्चा प्रधान अजय पाल,युवा मोर्चा प्रधान रवि बत्रा,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष शीनू चुग,बी सी मोर्चा के प्रधान जसविंदर सिंह सग्गू,किसान मोर्चा के प्रधान सुखदेव सिंह गिल,प्रवासी मोर्चा के प्रधान राज कुमार भरद्वाज,जसदेव तिवारी,माइनॉरिटी मोर्चा के प्रधान अनवर हुसैन,महिला मोर्चा महामंत्री सीमा शर्मा,जयोति श्री वास्तव,संतोष अरोड़ा,संतोष वर्मा,सीमा वर्मा,रुपिंदर कौर मोंगा,पल्ल्वी विनायक,संतोष विज,ट्रेड सेल के प्रधान हरकेश मित्तल,लीगल सेल के प्रधान के.जी शर्मा,हिमाचल सेल के प्रधान सुनील मोदगिल,अश्वनी मारवाह, डा.परमजीत सिंह,मंडलों के प्रधानों में मनु अरोड़ा,प्रमोद कुमार,अंकुर वर्मा,हरबंश सलूजा,आशीष गुप्ता,अमित राये,केशव गुप्ता,दीपक डडवाल,राजीव शर्मा,हिमांशु कालड़ा,गौरव अरोड़ा,अमित शर्मा,सुरेश अग्रवाल,गुरविंदर सिंह
भमरा,अमित मित्तल,संदीप वधवा,केवल डोगरा,बलविंदर शर्मा,परगट सिंह,योगेश शर्मा,केवल डोगरा,बलविंदर स्याल,बलविंदर सिंह बिंदर,अशोक राणा,जज्बीर मनचंदा,प्रदीप पंछी,रमेश जैन बिट्टा आदि लगभग 60–65 हजार की संख्यां में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने ग्लाड़ा ग्राउंड की रैली में योगी आदित्यनाथ जी की रैली में शामिल होकर उनके विचार सुने।
Up-bulldozer-will-eliminate-drugs-and-mafia-from-punjab-if-bittu-wins-yogi-adityanath
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)