आईएएस, आईपीएस लॉबी और राजनेताओं का बेहद गरीबी माने जाने वाले ठेकेदार दीपक सिंगल को विजिलेंस की ओर से गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकी यह गिरफ्तारी करतारपुर में बनाए गए जंग ए आजादी शहीदी स्मारक के निर्माण में हुए घोटाले को लेकर की गई है । बड़ी बात है कि विजिलेंस ने इस मामले में आज एफआईआर दर्ज की है। जिसमें अजीत समाचार के मालिक बरजिंदर सिंह हमदर्द सहित फिर कुल 26 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में विजिलेंस की ओर से एफआईआर के तुरंत बाद दो एसडीओ गिरफ्तार किए गए थे और बताया जाता है कि शाम में इसी मामले में दीपक बिल्डर के मालिक दीपक सिंगल को भी उनके ऑफिस से गिरफ्तार कर लिया गया। गौर हो की लुधियाना के दीपक बिल्डर के मालिक दीपक सिंगल आईएएस, आईपीएस लॉबी के साथ साथ राजनेताओं के बड़े नजदीकी रहे हैं। अकाली भाजपा के कार्यकाल में दीपक सिंगला तत्कालीन डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल के नजदीकी थे और कांग्रेस कार्यकाल में वे पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और लोकल बॉडी मंत्री ब्रह्म महिंदरा के नजदीकी रहे। इतना ही नहीं उनका पंजाब के दिग्गज आईएएस और आईपीएस लॉबी के ऑफिसर्स के बीच में बैठना उठना भी था लेकिन इतना कुछ होने के बावजूद उनकी विजिलेंस की ओर से की गई गिरफ्तारी ने सबको हैरत में डाल दिया है। इसके साथ-साथ पिछले कुछ समय में दीपक बिल्डर की ओर से केंद्र में भी भाजपा के साथ बेहतर संबंध बनाए और केंद्र में भी कई बड़े प्रोजेक्ट उन्होंने दिल्ली व इसके आसपास की सिटी में हासिल किए। यही कारण है कि भाजपा के कई केंद्रीय मंत्री भी दीपक सिंगल के अग्र नगर स्थित निवास में आते रहे हैं। बात की जाए दीपक बिल्डर की ओर से तैयार किए जाने वाले प्रोजेक्ट्स की तो उसमें भी कई बार सवाल खड़े होते रहे हैं। उदाहरण के तौर पर लुधियाना में दीपक बिल्डर की ओर से रानी झांसी रोड पर कॉम्प्लेक्स और पक्खोवाल रोड पर इनडोर स्टेडियम तैयार किया गया था, लेकिन यह दोनों प्रोजेक्ट ही अपने टेंडर कॉस्ट से कही ज्यादा के खर्चे में पूरे किए गए। इसमें इनडोर स्टेडियम को करीब 30 करोड़ के खर्चे में पूरा किया जाना था लेकिन यह प्रोजेक्ट भी करीब 55 करोड़ से अधिक राशि में पूरा किया गया। ऐसे ही बीते सालों में बीते दो से तीन सालों में स्मार्ट सिटी के तहत मल्हार रोड का नवीनीकरण और सराभा नगर किप्प्स मार्केट को विदेशी तर्ज पर बनाने में भी कई तरह के आरोप लगाते रहे हैं। बताया जाता है कि इन प्रोजेक्ट को पूरा करने में घटिया मैटेरियल्स के आरोप लगे थे । जिसके बाद भाजपा नेता बिक्रम सिद्धू की ओर से भी कई तरह के आरोप लगाए गए थे और इन प्रोजेक्ट की सीबीआई से जांच की भी मांग उन्होंने उठाई थी। गौर हो कि इस समय दीपक बिल्डर की ओर से ही लुधियाना रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण और डंडारी रेलवे स्टेशन के 650 करोड़ से अधिक लागत के प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। जानकारी मुताबिक करतारपुर जंग ए आजादी शहीदी स्मारक पर भी पहले ढाई सौ करोड रुपए खर्च की बात कही जा रही थी, लेकिन बाद में इस प्रोजेक्ट को भी 350 करोड रुपए से अधिक में पूरा किया गया और इसमें भी इस्तेमाल किए गए मैटीरियल और प्रोजेक्ट की कास्ट को लेकर ही विजिलेंस की ओर से एफआईआर दर्ज की गई है।
-deepak-builder-owner-deepak-singal-arrested
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)