चंडीगढ़। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ के डीजीपी व एसएसपी को आदेश दिया है कि पंजाब सीएम के आवास के पास से गुजरती सड़क को आम लोगों के लिए खोला जाए। एक मई से सड़क खोली जाएगी। सोमवार सुबह से शुक्रवार तक सड़क सुबह सात बजे से शाम सात बजे खोली जाएगी। जबकि शनिवार व रविवार को सड़क बंद रहेगी। यह सारी प्रक्रिया ट्रॉयल के तौर पर चलेगी। जबकि जल्दी इस संबंधी एक प्रपोजल पुलिस से मांगा गया है। चंडीगढ़ में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए खुद पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से इस मामले का संज्ञान लिया गया था। इस दौरान पता चला था कि पंजाब सीएम आवास के बाहर से गुजरने वाली सड़क सालों से बंद हैं। पुलिस की तरफ से इस बारे में सुरक्षा कारणों का हवाला दिया गया था। हालांकि सुरक्षा कारणों की दलील पर हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ प्रशासन व पंजाब सरकार से पूछा था कि जब हरियाणा के मुख्यमंत्री आवास के बाहर का मार्ग आम लोगों के लिए खुला है तो पंजाब के लिए अलग प्रावधान क्यों है। इस पर कई बार सुनवाई हुई, उसके बाद यह आदेश जारी हुआ है। यह रोड गत कई सालों से बंद हैं। इस सड़क के खुलने सबसे बड़ा फायदा पंजाब एरिया से हाईकोर्ट, राॅक गार्डन, सुखना लेक, वर्ड पार्क और आईटी पार्क में जाने वाले लोगों को मिलेगा। इस सड़क के खुलने से जाम की दिक्कत कम हो जाएगी, खासकर सुबह और शाम डयूटी और आफिस के समय लोगों को राहत मिलेगी। पंजाब के नयागांव, करोरां, टांडा, टांडी, मसौल, काने का वाड़ा, नाड्डा, पड़च्छ, गूड़ा, भगिंडी, तसौली, जयंती माजरी के लोगों को चंडीगढ़ जाने में राहत मिलेगी।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)