डेस्क, चंडीगढ़
लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब सरकार की ओर से तबादलों का दौर लगातार जारी है। पंजाब सरकार ने आज फिर से एक ट्रांसफर आर्डर जारी कर विभिन्न जगहों में तैनात 50 IAS और PCS अधिकारी बदल दिए हैं। जिनमें अधिकतर सेक्रेटरी, एडीसी और एसडीएम स्तर के अधिकारी हैं। इस तबादला सूची में लुधियाना में ग्लाड़ा एसीए पद पर तैनात अमरजीत सिंह बैंस का भी तबादला कर दिया गया है, वे अब जालंधर नगर निगम में एडिश्नल कमिश्नर का कार्यभार देखेंगे और उनकी जगह ग्लाड़ा में एसीए के पद पर 2020 बैच आईएएस अधिकारी ओजस्वी को ये चार्ज दिया गया है। वहीं लुधियाना निगम में एडिश्नल कमिश्नर के पद पर तैनात कुलप्रीत सिंह का भी तबादला कर दिया गया है। लुधियाना एसडीएम वेस्ट हरजिंदर सिंह को एडीसी पटियाला नियुक्त किया गया है। वहीं, परमिंदर पाल सिंह को वर्ल्ड बैंक प्रोजेक्ट, स्कूल एजुकेशन एडिशनल सेक्रेटरी के अलावा पंजाब कम्युनिकेशन लिमिटेड (PUNCOM) के मैनेजिंग डायरेक्टर व पंजाब बैकवर्ड क्लास लैंड डेवलपमेंट एंड फाइनेंस कॉर्पोरेशन (BACKFINCO) के एडिशनल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर का काम भी सौंपा गया है। वहीं, चंद्रज्योति सिंह को एसडीएम एसएएस नगर से एडिशनल सेक्रेटरी विजिलेंस व कोऑर्डिनेशन लगाया गया है। निकास कुमार को एडीसी अर्बन डेवलपमेंट अमृतसर, श्री ओजसवी को एडिशनल चीफ डेवलपमेंट ग्रेटर लुधियाना एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी लुधियाना लगाया गया है।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)