January 15, 2025 11:04:32

पंजाब को मिली नई वंदे भारत ट्रेन, लुधियाना पहुंचने पर भाजपा नेताओं ने किया स्वागत, बांटे लड्‌डू

Dec30,2023 | Enews Team | Ludhiana

डेस्क, लुधियाना।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई वंदे भारत ट्रेन शनिवार दोपहर लुधियाना पहुंची। जहां भाजपा के नेताओं व समर्थकों द्वारा उसका स्वागत किया। इस दौरान लड्‌डू भी बांटे गए। नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पंजाब निवासियों के लिए 2 वंदे भारत देकर नए साल का गिफ्ट दिया है। लुधियाना के होजरी कारोबारियों में वंदे भारत चलने के बाद काफी उत्साह है। कारोबारी अब जल्द दिल्ली से कटड़ा तक पहुंच करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी लगातार पंजाब हित में बड़े फैसले कर रहे है। भाजपा के जिला प्रधान रजनीश धीमान के साथ इस दौरान जिले भर की लीडरशिप मौजूद रही। वंदे भारत ट्रेन के स्वागत के लिए विशेष रूप से भाजपा वर्करों ने मिठाई आदि बांटी गई। भाजपा के जिला प्रधान रजनीश धीमान ने कहा कि वंदे भारत चलने से महानगर के कारोबारियों को व्यापार करने में काफी आसानी होगी। कारोबारी अब जल्द बिना किसी देरी के दिल्ली आ जा सकते है। वंदे भारत चलने से लोगों में काफी खुशी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आए दिन भारत तरक्की की राह पर जा रहा है। धीमान ने कहा कि 2 वंदे भारत ट्रेन हरियाणा-पंजाब को मिली है। इनमें से एक गाड़ी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलकर हरियाणा-पंजाब होते हुए जम्मू-कश्मीर के मां वैष्णो देवी कटड़ा स्टेशन तक जाएगी। दूसरी वंदे भारत ट्रेन अमृतसर से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच चलेगी। जिसका उद्घाटन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।  वहीं राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित और सांसद गुरजीत सिंह औजला इसे हरी झंडी दिखाई। वंदे भारत ट्रेन अमृतसर से दिल्ली तक पहुंचने में 5.45 घंटे का सफर तय करेगी। रूटीन में ट्रेन अमृतसर से 8.05 पर रवाना होगी और 1.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जतिंदर मित्तल, प्रदेश कैशियर गुरदेव शर्मा देबी, बिक्रम सिद्धू, अरुणेश मिश्रा, सतिंदर सिंह ताजपुरी, प्रवीण बांसल खास तौर पर पहुंचे। 

 इस अवसर पर नवनियुक्त प्रदेश प्रवक्ता राजीव कतना, अमित गोसाई,प्रदेश पनालिष्ट संजीव सचदेवा शेरू,जिला महामंत्री कांतेन्दु शर्मा,डा कनिका जिंदल,जिला उपाध्यक्ष महेश शर्मा,यशपाल जनोत्रा,डा.निर्मल नय्यर,मनीष चोपड़ा,सुनील मौदगिल,सुमन वर्मा,हर्ष शर्मा,अश्वनी टंडन,लक्की शर्मा,जिला सचिव नवल जैन, राशि अग्रवाल, सतनाम सिंह सेठी,सुखजीव सिंह बेदी,प्रिंस बब्बर,अंकित बत्रा,सुमित टंडन,अमित डोगरा,खजांची बॉबी जिंदल,जिला प्रेस सचिव डा.सतीश कुमार,सोशल मीडिया इंचार्ज राजन पांधे,युवा मोर्चा प्रधान रवि बत्रा,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष शीनू चुग,महामंत्री ज्योति श्री वास्तव,संतोष अरोड़ा,सीमा शर्मा,सीमा वर्मा,डोली गोसाई,मनमिंदर कौर,पूर्व पार्षद गुरदीप सिंह नीटू, चौधरी यशपाल,ट्रेड सेल के प्रधान हरकेश मित्तल,कल्चर सेल के प्रधान अनिल मित्तल,लीगल सेल के प्रधान के जी शर्मा,देहाती के महामंत्री हरप्रीत सिंह मोनू,चंदर भान चौहान,गौरव अरोड़ा,प्रमोद कुमार,अंकुर वर्मा,आशीष गुप्ता, हरबंश सलूजा, दीपक डडवाल,राजीव शर्मा,हिमांशु कालड़ा,अमित शर्मा,सुरेश अग्रवाल,गुरविंदर सिंह भमरा,अमित मित्तल,संदीप वधवा,मनु अरोड़ा,केवल डोगरा,बलविंदर शर्मा,परगट सिंह,योगेश शर्मा,विपन विनायक,अजय गौड़ आदि मौजुद थे । 

Punjab-gets-new-vande-bharat-train-bjp-leaders-welcomed-it-on-reaching-ludhiana-distributed-laddus




WebHead

Trending News

लुधियाना का सबसे बड़ा एलिवेटेड रोड आज हुआ शुरू, 756 करोड़ की आई लागत

ब्रेकिंग न्यूज - लुधियाना के कपड़ा कारोबारी के घर इनकम टैक्स की रेड, रियल एस्टेट

पंजाब के 4 हाईवे अनिश्चितकाल के लिए बंद: किसान बोले- लिफ्टिंग शुरू होने तक नहीं

5 करोड रुपए की विदेशी करेंसी के साथ पकड़ा गया लुधियाना का कारोबारी चर्चा में, चा

लुधियाना के कारोबारियों ने यूपी सीएम योगी से मीटिंग कर दिया 235000 करोड के निवेश

About Us


हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।

Yashpal Sharma (Editor)

We are Social


Address


E News Punjab
EVERSHINE BUILDING MALL ROAD LUDHIANA-141001
Mobile: +91 9814200750
Email: enewspb@gmail.com

Copyright E News Punjab | 2023