डेस्क, लुधियाना
सांसद (राज्यसभा) संजीव अरोड़ा शनिवार को यहां इंडोर गुरु नानक स्टेडियम में चल रही 73वीं सीनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप के मैच देखने गए। चैंपियनशिप की शुरुआत 3 दिसंबर को हुई है और इसका समापन 10 दिसंबर को होना है। अरोड़ा ने कर्नाटक और केरल (लड़कियों) के खिलाड़ियों के बीच पूरा मैच देखा। इस रोमांचक और रोचक मुकाबले में केरल ने कर्नाटक को करारी शिकस्त दी।
खिलाड़ियों का अरोड़ा से परिचय भी कराया गया। उन्होंने खिलाड़ियों की टीम भावना और उनके उत्साह तथा खेल भावना की खूब सराहना की। उन्होंने औद्योगिक शहर लुधियाना में इस बड़े खेल आयोजन को आयोजित करने की पहल करने के लिए पंजाब बास्केटबॉल एसोसिएशन की जमकर सराहना की।
अरोड़ा ने जीवन में खेलों के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि खेल मानसिक और शारीरिक फिटनेस में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, उन्होंने कहा कि नशीली दवाओं की लत के खतरे को रोकने के लिए युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने की सख्त जरूरत है। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभा सकता है। उन्होंने राय दी कि लुधियाना और राज्य के अन्य हिस्सों में इस तरह के और खेल आयोजन आयोजित किए जाने चाहिए।
इस अवसर पर अरोड़ा ने पंजाब बास्केटबॉल एसोसिएशन (पीबीए) को 10 लाख रुपये के अनुदान का चेक सौंपा। उन्होंने कहा कि वह खेल आयोजनों को समर्थन और प्रोत्साहन देने के लिए हमेशा तैयार हैं। पीबीए पदाधिकारियों ने आर्थिक सहयोग के लिए अरोड़ा के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने अरोड़ा को स्मृति चिन्ह और शॉल देकर सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर महासचिव तेजा सिंह धालीवाल के अलावा अन्य गणमान्यों में एसपीएस के निदेशक जय सिंह संधू, सतनाम सिंह और डॉ. सुनील कत्याल उप निदेशक चिकित्सा सेवाएं, ड्रिबल अकादमी फाउंडेशन के निदेशक प्रद्योत वोलेटी, संजीव ढांडा, सतीश मल्होत्रा (एडीसीपी-सेवानिवृत्त), सुमेश चड्ढा, कर्नल जेएस गिल और जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Mp-arora-visits-73rd-senior-national-basketball-championships
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)