प्रमुख व्यवसायी सुमन कुमार अरोड़ा की याद में गुरुवार को लायंस भवन में प्रार्थना सभा आयोजित की गई। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए गुरबानी कीर्तन किया गया। दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए सभी क्षेत्रों के लोग उपस्थित हुए।
मृतक लुधियाना से सांसद (राज्यसभा) संजीव अरोड़ा के मामा थे। सांसद अरोड़ा ने निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, "आज मैं अपने प्यारे मामा को विदाई देता हूं, एक ऐसे व्यक्ति जिन्होंने हमारे साथ बिताए हर पल में प्रकाश, ज्ञान और गर्मजोशी लाई। उनकी हंसी, मार्गदर्शन और असीम प्यार हमेशा मेरे दिल में अंकित रहेगा। भले ही उनकी शारीरिक उपस्थिति चली गई हो, लेकिन उनकी आत्मा हमेशा मेरे जीवन में एक मार्गदर्शक सितारा रहेगी। उन्हें शाश्वत शांति मिले।"
शोकाकुल परिवार के सदस्य अनीता अरोड़ा (पत्नी), पल्लवी और आरती (बेटियाँ) व अन्य उपस्थित थे।
प्रार्थना सभा में शामिल होने वाले प्रमुख व्यक्तियों में अशोक पाराशर पप्पी (लुधियाना से विधायक), गोकुल सेतिया (सिरसा से विधायक), चंदर शेखर (सेवानिवृत्त आईपीएस), संजीव गर्ग, गगन खन्ना, अनूप बेक्टर, आशीष चौधरी, सन्नी भल्ला, अनूप थापर, अनिल सरीन, युवराज अरोड़ा, सुरेश चौधरी, रितेश अरोड़ा, हरजीत अरोड़ा, अमित चौधरी, संजय महेंद्रू, गुड्डु नैय्यर, बिट्टू नैय्यर, लकी नैय्यर, नरेंद्र सूद, मनिंदर बेदी, डॉ. अजीत चावला और डॉ. आशीष आहूजा शामिल थे।
Prayer-Meeting-Organized-In-Memory-Of-Suman-Kumar-Arora
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)