बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लुधियाना की कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए। जहां उन्होंने मल्टीलेवल मार्केटिंग कंपनी के फ्रॉड केस में अपनी गवाही दी। इसको लेकर कोर्ट की तरफ से दोपहर बाद ऑर्डर जारी किया जाएगा। बता दें कि लुधियाना की ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास (JMIC) रमनप्रीत कौर की कोर्ट ने 29 जनवरी को सोनू सूद के गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे। कोर्ट ने मुंबई अंधेरी वेस्ट के ओशिवरा थाने के SHO को सोनू को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए थे।
दरअसल, लुधियाना में मल्टीलेवल मार्केटिंग कंपनी के खिलाफ फ्रॉड का केस दर्ज हुआ है। इस कंपनी ने सोनू सूद को ब्रांड एंबेसडर बना रखा था। कोर्ट ने सोनू सूद को गवाही के लिए समन भेजा था लेकिन वह पेश नहीं हुए। सोनू सूद मूल रूप से पंजाब के मोगा के रहने वाले हैं। हालांकि, अब वह मुंबई में रहते हैं।
इससे पहले हरियाणा के सोनीपत में भी बॉलीवुड स्टार श्रेयस तलपड़े और आलोकनाथ पर FIR दर्ज हो चुकी है। जिसमें भी सोनू सूद का नाम आया था कि वे कंपनी के चीफ गेस्ट बनकर आए थे। हालांकि, FIR के आरोपियों में सोनू सूद का नाम नहीं था।
Bollywood-Actor-Sonu-Sood-Appeared-In-Ludhiana-Court-Through-Video-Conferencing
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)