पंजाब सरकार के स्थानीय निकाय विभाग की चीफ विजिलेंस आफिसर (सीवीओ) की टीम की ओर से आज लुधियाना में दबिश दी गई। जानकारी मुताबिक दर्जन भर बिल्डिंगों के निर्माण में बड़ी खामियों को लेकर पंजाब सरकार के पास शिकायत पहुंची और आज सीवीओ टीम की ओर से मौके पर पहुंच इन बिल्डिंगों का जायजा लिया गया। इन टीमों की ओर से आज नगर निगम के चारों जोन में आती बिल्डिंगें जिनमें डी जोन के तहत एक अहम होटल व अस्पताल की जांच की गई। इसके अलावा मिल्लरगंज में एक बिल्डिंग निर्माण की खामियों को दर्ज किया गया। इस टीम की अगुवाई कर रहे सीवीओ राजीव सेकड़ी ने बताया कि आज की जांच में इन बिल्डिंगों के मौके चैक किए गए। राजीव सेकड़ी ने बताया कि अधिकतर बिल्डिंगों के निर्माण में बिल्डिंग बॉयलाज की उल्लंघना पाई गई है और जल्द इसकी रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सौंपी जाएगी।
Cvo-Raids-Over-Flaws-In-Building-Construction-About-A-Dozen-Buildings-Inspected
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)