मेयर बनाने को कांग्रेस भाजपा के बीच समझौते पर फिरा पानी, विजय रूपानी ने किया इनकार। पिछले दो दिनों से लुधियाना नगर निगम में मेयर बनाने को कांग्रेस और भाजपा के बीच चल रही बातचीत पर पानी फिर गया है। जानकार सूत्र बताते हैं कि भाजपा के पंजाब प्रभारी विजय रुपाणी की ओर से इस समझौते के लिए इंकार कर दिया गया है। बड़ी बात है कि लुधियाना से पूर्व सांसद और मौजूदा केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और लुधियाना के जिला प्रधान रजनीश धीमान लुधियाना में नगर निगम पर कब्ज होने को कांग्रेस के साथ समझौता करने को तैयार थे और इसको लेकर एक सुझाव भाजपा ही हाइकमान को भेजा गया था । बताया जाता है कि एक दिन के इंतजार के बाद आज हाई कमान के निकलें गए निष्कर्ष के बाद विजय रुपाणी की ओर से इस समझौते से इनकार कर दिया गया है। अब ऐसे में आम आदमी पार्टी का मेयर बनने की संभावना प्रबल मजबूत हो गई है और ऐसे हालातो में कांग्रेस क्या करती है यह भी आज और कल में साफ हो जाएगा।
The-Agreement-Between-Congress-And-Bjp-To-Make-Mayor-Failed-High-Command-Refused
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)