लुधियाना। वॉर्ड 64 से आप उम्मीदवार इंदु मुनीश शाह और मुनीश शाह की और से डोर टू डोर प्रचार किया जा रहा है। वहीं उनकी तरफ से बुधवार को ऋषि नगर ए ब्लॉक मयूर विहार और शाम में डेयरी कांप्लेक्स इलाके में डोर टू डोर प्रचार किया गया। इस दौरान डेयरी कांपलेक्स में एक मीटिंग का भी आयोजन किया गया। इस दौरान मुनीश शाह ने कहा कि जनता का भरपूर समर्थन मिलता देख विरोधी पार्टियां बौखला चुकी है, इस लिए गलत और मनमर्जी की बयानबाजी की जा रही है। उन्होंने कहा कि सिर्फ बातों से नहीं बल्कि एक्सपीरियंस के साथ ही वॉर्ड का विकास हो सकता है। बाकी पार्टियों द्वारा सिर्फ बातों बातों में ही विकास के दावे कर दिए जाते हैं। लेकिन हमेशा वॉर्ड के कार्य तजुर्बे के साथ ही होते हैं। मुनीश शाह ने कहा कि तजुर्बा भी उसे ही हो सकता है, जिसकी और से ग्राउंड लेवल पर लोगों के बीच रहकर काम किया हो। कांग्रेस, भाजपा व अकाली दल के नेताओं द्वारा सिर्फ ऑफिसों में कुर्सियों पर बैठने का काम किया गया। जनता की मुश्किलों को वह नहीं समझ सकते। लेकिन आप सरकार द्वारा जनता के बीच रहकर कार्य किए है और विकास सिर्फ आप पार्टी ही करवा सकती है। शाह ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने हमेशा से आम लोगों के हितों के बारे में ही सोचा है और इसी कारण से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार रिकार्ड तोड़ सीटें जीत कर सरकार बनाने में कामयाब हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व भाजपा के उम्मीदवार केवल लोगों को गुमराह करने का षड्यंत्र रच रहे हैं। वहीं डेयरी कांपलेक्स में आयोजित बैठक दौरान स्थानीय इलाका निवासियों ने आम आदमी पार्टी को ही अपना समर्थन देने की बात कही। इंदु मुनीश शाह ने कहा कि डोर टू डोर प्रचार में व बैठकों में स्थानीय इलाका निवासियों का पूरा समर्थन व प्यार मिल रहा है। इसका बड़ा कारण है कि जनता वार्ड से काम करने व दिक्कतें दूर करने वाला उम्मीदवार चाहते हैं और हवा हवाई उम्मीदवारों की यहां दाल गलने वाली नहीं।
Ward-can-develop-not-through-words-but-only-through-experience-munish-shah
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)