कौंसलर चुनाव की वोटिंग के दिन जैसे जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे वार्ड नंबर 65 में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार रजनी रविंदर अरोड़ा का डोर टू डोर में माहौल गर्माता दिखाई देने लगा है। रजनी रविंदर अरोड़ा के डोर टू डोर प्रचार में जुटे कार्यकर्ताओं के नारों ने इस पूरे माहौल को दिलचस्प बना दिया है। घर घर हुई पुकार, एक मौका रजनी अरोड़ा को इस बार के नारे ने उम्मीदवार के जहां उत्साह को बढ़ाया है, वहीं दूसरी ओर प्रचार में जुटे कार्यकर्ताओं में भी जान फूंक दी है। रजनी रविंदर अरोड़ा की ओर से आज भी जोशी नगर, हैबोवाल मेन रोड , आरे वाली गली सहित कईं अन्य जगहों पर डोर टू डोर फेरी निकालते अपने हक में पब्लिक से वोट मांगे। पब्लिक की ओर से भी इस दौरान अपनी वोट भाजपा के हक में देने का दावा किया जा रहा है। इस अवसर पर रजनी रविंदर अरोड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के चलते ही देश आज तरक्की की राह पर अग्रसर है। गरीबों के लिए आयुष्मान योजना के चलते गरीबों का सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में इलाज संभव हो पाया है। केंद्र की योजनाएं पंजाब में सही से लागू नहीं की जा रही। आम आदमी पार्टी व कांग्रेस नहीं चाहती की पंजाब की जनता को केंद्र की योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके। जबकि चंडीगढ़ सहित अन्य जगहों पर केंद्र की योजनाओं को पूरी तरह से लागू कर आम जनता को इसका फायदा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी हर व्यक्ति को कर्ज के दल दल में फसंती जा रही है। पंजाब में भाजपा सरकार बनाने के लिए सबसे पहले आपको भाजपा के कौंसलर उम्मीदवारों को जीता निगम सदन भेजना होगा। उन्होंने कहा कि अगर वे ये चुनाव जीती तो हर एक वार्ड वासी कौंसलर होगा। उन्होंने कहा कि मैं केवल इलाके की सेवा करना चाहती हूं और केवल आपकी वोट से ही संभव है। इस अवसर पर उनके साथ अमित नागी, हैप्पी अरोड़ा, ओजस्वी अरोड़ा, अजय व अन्य मौजूद थे।
There-Was-A-Door-To-Door-Call-In-Ward-Number-65-This-Time-Rajni-Ravinder-Arora-Got-A-Chance
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)