लुधियाना। वार्ड नंबर 60 से पार्षद चुनाव लड़ने के दौरान शिरोमणि अकाली दल शहरी अध्यक्ष भूपिंदर सिंह भिंदा ने अकाली दल के वरिष्ठ नेताओं और बड़ी संख्या में वार्ड निवासियों के साथ वार्ड के अंतर्गत सरगोधा कॉलोनी में जोरदार प्रचार किया। इस दौरान अकाली दल के वरिष्ठ नेता रणजीत सिंह ढिल्लों के साथ बाबा अजीत सिंह और अन्य नेता बड़ी संख्या में एकत्र हुए और उनके समर्थकों ने शिरोमणि अकाली दल और भूपिंदर सिंह भिंदा जिंदाबाद के नारे लगाए। उनकी और से घर-घर जाकर प्रचार करते हुए हर वोट भूपिंदर सिंह भिंदा के पक्ष में डालने की अपील की गई। जिस दौरान कॉलोनी वासियों ने भी उनका खूब सम्मान किया और उन्हें भरोसा दिलाया कि हर वोट भिंदा के हाथ में होगा। जिस दौरान उन्होंने कहा कि हमें अच्छे से याद है कि पिछले कार्यकाल के दौरान भूपिंदर सिंह भिंदा ने गुरदेव नगर समेत अन्य कॉलोनियों में बड़े पैमाने पर विकास कराकर कॉलोनियों की शक्ल बदल दी थी।
Sad-Candidate-Bhinda-From-Ward-No-60-Got-Full-Support-From-The-Residents-Of-Sargodha-Colony
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)