नगर निगम चुनाव के चलते कड़ाके की सर्दी में गर्मी का माहौल पैदा होता दिख रहा है। वार्ड नंबर 69 से कांग्रेस उम्मीदवार दीपिका सनी भल्ला की ओर से ऋषि नगर, उधम सिंह नगर और पटेल नगर में डोर टू डोर प्रचार प्रचार कर अपने हक में वोट मांगे गए। चुनाव प्रचार कैंपेन में पब्लिक की ओर से उन्हें पूरा समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है। शुक्रवार को दीपिका सन्नी भल्ला और उनके समर्थको की ओर से डोर टू डोर और इलाका वासियों के साथ पब्लिक मीटिंग भी की गई। इस अवसर पर दीपिका सनी भल्ला ने कहा कि उनका वार्ड डेवलपमेंट के मामले में कभी भी पीछे नहीं रहा और आगे भी इस वार्ड को बेहतर बनाने के लिए किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी डेवलपमेंट करवाने के मामले में पूरी तरह से शून्य रही है । चाहे कोरोना कल हो या लोगों की दुख तकलीफ का मुद्दा हो, उनकी ओर से हर संभव प्रयास करने में कोई कमी नहीं छोड़ी गई। वही इस दौरान सनी भल्ला ने कहा कि एक सही उम्मीदवार का चुनाव ही वार्ड की बेहतर डेवलपमेंट कर सकता है। उन्होंने पब्लिक से अपील करते कहा कि वे इस बार भी वोट के तौर पर अपना प्यार दे और उन्हें चुनकर निगम सदन में भेजें।
Give-Me-Your-Love-In-The-Form-Of-Votes-Deepika-Sunny-Bhalla
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)