पंजाब। पंजाब में पांच नगर निगमों के लिए 21 दिसंबर को होने वाले चुनाव को लेकर 2231 लोगों ने नामांकन दाखिल किए हैं। जबकि44 नगर परिषदों का डाटा आज आयोग द्वारा जारी किए जाने की उम्मीद है। वहीं नामांकन पत्रों की जांच आज की जाएगी। इस दौरानपूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की ओर से पूरी चुनाव प्रक्रिया की वीडियोग्राफी केआदेश जारी किए गए हैं। नामांकन वापस लेने और चुनाव चिह्नों का आवंटन 14 दिसंबर को किया जाएगा। लुधियाना में 682 लोगों केनामांकन दाखिल हुए।
अमृतसर में 709 लोगों ने नामांकन दाखिल किया
चुनाव आयोग के अनुसार पांचों नगर निगम चुनाव के लिए कुल 2231 लोगों ने आवेदन किया है। इस दौरान जालंधर से 448, लुधियानासे 682, फगवाड़ा से 219, पटियाला से 174 और अमृतसर से 709 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है। नामांकन प्रक्रिया के दौरानपटियाला और जीरा समेत कई जगहों पर पुलिस पर मनमानी के आरोप लगे हैं। मामला राज्यपाल से लेकर हाईकोर्ट तक पहुंच चुका है।
SAD ने आखिरी समय में उतारे उम्मीदवार
शिरोमणि अकाली दल (SAD) पटियाला में 55 वार्डो और फगवाड़ा में 50 वार्डों में से सिर्फ 9 पर उम्मीदवार उतारे हैं। जबकि जालंधरके 81 वार्डों में 31 उम्मीदवार उतारे हैं। पटियाला में पांच उम्मीदवारों के निर्विरोध चुनने का दावा आम आदमी पार्टी ने किया है।
इनमें वार्ड नंबर 32 से रणजीत सिंह, वार्ड नंबर 43 रमनप्रीत कौर जॉनी कोहली, वार्ड 44 गुरशरण सिंह, 52 से सागर और 56 इतविंदरसिंह शामिल हैं। भाजपा के प्रधान विजय कूका और अकाली दल के हलका इंचाज्र अमरिंदर सिंह बजाज ने कहा कि उनके राजनीतिककरियर का यह सबसे बड़ा छल है।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)