वार्ड नंबर 65 से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार रजनी रविंदर अरोड़ा की ओर से आज गर्वमेंट कालेज फार गर्ल्स पहुंच अपना नामांकन दाखिल किया गया। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा के सीनियर नेता एडवोकेट बिक्रम सिद्धू, रवि अरोड़ा सहित अन्य मौजूद रहे। इस दौरान एडवोकेट बिक्रम सिद्धू ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार को पब्लिक अच्छी तरह से समझ चुकी है और विधानसभा चुनाव में पब्लिक के साथ किए गए जिन वायदों पर उन्हें वोटें डाली गई थी, वो कोई भी पूरा नहीं किया गया और जनता इसका बदलाव नगर निगम चुनाव से करेगी। उन्होंने दावा करते कहा कि इस बार नगर निगम में भाजपा का मेयर बनेगा। वहीं इस अवसर पर भाजपा उम्मीदवार रजनी रविंदर अरोड़ा ने कहा कि लोग अब बदलाव चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उनके वार्ड का 90 फीसदी हिस्सा बुडढ़ा नाला के साथ लगता है, लेकिन इस नाले की सफाई के नाम पर करोड़ों रुपए नेता व अफसर खा गए, लेकिन यहां की जनता को नाले की समस्या से निजात नहीं मिल पाई है। इसके साथ साथ महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी आम आदमी पार्टी सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि कौंसलर चुने जाने के बाद इन दो बड़ी समस्याओं के हल को काम किया जाएगा। वहीं नामांकन के ठीक बाद रजनी अरोड़ा की ओर से जोशी नगर सहित कईं इलाकों में डोर टू डोर प्रचार कर लोगों से वोट व स्पोर्ट की अपील की। उन्होंने बताया कि उन्हें चुनाव प्रचार में पब्लिक का पूरा समर्थन मिल रहा है।
Bjp-Candidate-Rajni-Ravinder-Arora-Filed-Nomination-From-Ward-Number-65
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)