ई न्यूज पंजाब, लुधियाना आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्व विधायक कुलदीप सिंह वेद आज फिर से विजिलेंस ब्यूरो के ऑफिस में पेश हुए। कुलदीप वैद की विजिलेंस में आज ये चौथी पेशी थी और आज की पेशी सबसे लंबी पेशी भी रही। विजिलेंस ने इस दौरान 6 घंटे कुलदीप वैद से पूछताछ की। पिछली पेशी में विजिलेंस की ओर से कुलदीप वैद से कुछ अहम जानकारियां मांगी थी। जिनमें से कुछ जानकारियां आज कुलदीप वैद लेकर विजिलेंस ऑफिस पहुंचे थे। बड़ी बात है कि विजिलेंस कुलदीप वैद की कई प्रॉपर्टी की पैमाइश भी करवा चुकी है और विजिलेंस उन प्रॉपर्टी का ब्यौरा जुटा रही है, जो प्रॉपर्टी उन्होंने विधायक रहते बनाई। एसएसपी आरपीएस संधू ने बताया कि आज की पेशी में भी वैद पूरा रिकॉर्ड लेकर नहीं आए। उन्होंने बताया कि वैद से कुछ अहम जानकारियां मांगी गई है, जिन की परफोर्मा वाइस जानकारी मांगी गई थी, जो अभी भी अधूरी हैं। अब इस मामले में कुलदीप वैद को 26 अप्रैल को दोबारा रिकॉर्ड सहित बुलाया गया है।
Vigilance Bureau Interrogated Ex Mla Kuldeep Vaid For 6 Hours
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)