लुधियाना पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू आईपीएस की सुपरविज़न में एडीसीपी-3 शुभम अग्रवाल की अगुवाई तले पुलिस ने फिरोजपुर रोड पर ओमेक्स प्लाजा में चल रहे ब्लू लोटस स्पॉ सेंटर पर छापेमारी की है। ये स्पॉ सेंटर पुलिस थाना डिवीजन आठ के इलाके के तहत आता है और इस छापमारी में दस के करीब लड़कों व लड़कियों को हिरासत में लिया है। सूत्रों के हवाले से जानकारी में पुलिस ने देर शाम एक मॉल के सपा सेंटर में दबिश दी। बताया जा रहा है वहां पर स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का कारोबार चल रहा था। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई अमल में ला रही है। यहां बता दें पुलिस के मुताबिक प्राप्त जानकारी में स्पा सेंटर के मालिक व मैनेजर पर केस दर्ज किया जाएगा।
Police Raid On Omaxe Plaza Blue Lotus Spa
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)