December 30, 2024 22:56:18

नौ साल की बच्ची के साथ जीजा करता रहा जबरन बलात्कार, सच दबाने को लाेहे की गर्म रोड से पीट पीट बच्ची को किया अधमरा

Oct18,2022 | Yashpal Sharma | Ludhiana

नौ साल की बच्ची के साथ बलात्कार का दिल दहलाने वाला एक मामला सामने आया है। इस नाबालिगा को रिश्ते में लगते जीजा की ओर से ही हवस का शिकार बनाया जाता रहा। मामला यही तक खत्म नही हुआ, इसके बाद ये बच्ची के किसी के आगे अपना मुंह न खोले, इसलिए उसे ड़राने को लोहे की गर्म गर्म रोड से पीटा जाता रहा और उसे दिल दहला देने वाली शरीरिक यातनाएं देकर अधमरा कर एक कमरे में बंद कर दिया गया। ये पूरा वाक्या प्रीत नगर मोगा शहर का है और ये लड़की लुधियाना के कपिल पार्क में रहने वाली है। इस पूरे मामले को उजागर करने में सीएम विस्लबलोर के मेंबर अभिषेक, सतबीर कौर हरप्रीत कौर का अहम रोल रहा। जिन्होनें बच्ची की मां अनीता को इस लड़ाई के लिए आगे आने को कहा और पुलिस के समक्ष ये पूरा सच बाेलने की हिम्मत दी। जिसके बाद माेगा पुलिस ने गुडडु नाम के शख्स पर धारा 376 के तहत कार्रवाई की। पुलिस की कार्रवाई के बाद से आरोपी व उसकी बीवी फरार बताए जा रहे हैं। स्कूल पढ़ाने के नाम पर जेठानी ले गई बच्ची को मोगा पुलिस की ओर से दायर एफआईआर मुताबिक कपिल पार्क आदर्श नगर के समीप रहने वाली अनीता पति काला सिंह निवासी सहारनपुर की 9 साल की बेटी निशा (काल्पिनक नाम) को करीब तीन महीने पहले मोगा में रहने वाली उसकी जेठानी की लड़की रजनी उसे स्कूल पढाने व घर का काम करवाने के नाम पर अपने साथ ले गई। अनीता ने बताया कि 8 अक्टूबर को फोन आया कि उसकी बेटी छत से नीचे गिर गई है और उसके चोटें आई हैं। जिसके बाद अगले दिन अनीता अपनी बेटी को लेने मोगा चली गई और उसे अपने साथ लुधियाना ले आई। जब वे निशा को लुधियाना लाई तो उसकी हालत बेहद खराब थी और इस दौरान उसने इलाज को उसे दवाई दिलाई। 11 अक्टूबर को निशा ने अपनी मां को बताया कि उनका जीजा गुडडू उर्फ सुरिंदर उसके साथ बलात्कार करता रहा है और उसकी ओर से उसे लोहे की रोड व हथोड़ी से पिटा जाता रहा। बच्ची के हालात ऐसे हैं कि वे बताया जाता है कि इस बच्ची को एक अंधेरे कमरे में रखा गया था और उसके नीचे एक बोरी बिछाई गई थी। बच्ची के हालात ऐसे हैं कि वे इस समय जिंदगी मौत की जंग लड़ रही है। लड़की के हाथ पैर बुरी तरह से झुलसे हुए हैं और सिर पर भी लड़की के गंभीर जख्म हैं। आज इस लड़की को इलाज के लिए मोगा सिविल अस्पताल से सीएमसी लुधियाना शिफट किया गया है।

The Brother In Law Kept On Forcibly Raping A Nine Year Old Girl




WebHead

Trending News

लुधियाना का सबसे बड़ा एलिवेटेड रोड आज हुआ शुरू, 756 करोड़ की आई लागत

ब्रेकिंग न्यूज - लुधियाना के कपड़ा कारोबारी के घर इनकम टैक्स की रेड, रियल एस्टेट

पंजाब के 4 हाईवे अनिश्चितकाल के लिए बंद: किसान बोले- लिफ्टिंग शुरू होने तक नहीं

5 करोड रुपए की विदेशी करेंसी के साथ पकड़ा गया लुधियाना का कारोबारी चर्चा में, चा

लुधियाना के कारोबारियों ने यूपी सीएम योगी से मीटिंग कर दिया 235000 करोड के निवेश

About Us


हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।

Yashpal Sharma (Editor)

We are Social


Address


E News Punjab
EVERSHINE BUILDING MALL ROAD LUDHIANA-141001
Mobile: +91 9814200750
Email: enewspb@gmail.com

Copyright E News Punjab | 2023