लुधियाना. लोधी क्लब में पांचवा स्पोर्ट्स कार्निवल 26 नवंबर से करवाया जाएगा। इस कार्निवल की शुरुआत विभिन्न एक्टिविटी के जरिए की जाएगी। इसमें सबसे ज्यादा उत्साह लोधी क्रिकेट लीग का रहता है। हर साल क्रिकेट टीम की एंट्री को लेकर जबरदस्त रिस्पांस रहता है। ऐसे में टीमें अधिक होने के चलते कई टीमों को टूर्नामेंट में जगह नहीं मिल पाती। इस साल जो टीम पहले रजिस्टर करवाएंगे, उन्हीं को टूर्नामेंट में भाग लेने का मौका दिया जाएगा। टीम एंट्री के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 16 से 23 नवंबर तक की होगी। इसके पश्चात किसी भी टीम को टूर्नामेंट में शामिल नहीं किया जाएगा। लोधी क्रिकेट लीग 7 दिसंबर से 12 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। जबकि बाकी कटागिरी के स्पोर्ट्स इवेंट्स को लेकर शीघ्र ही पूर्ण जानकारी दी जाएगी। क्लब के महासचिव सीए नितिन महाजन एवं स्पोर्ट्स सचिव राम शर्मा ने कहा कि इस कार्निवल को लेकर क्लब सदस्यों में भारी उत्साह रहता है।
Lodhi Club Sports Carnival Starts From 26 November
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)