आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल नजदीक पुरानी सब्जी मंडी लुधियाना की मैनेजमैंट द्वारा स्कूल के कमरों के नवीनीकरण का काम आर्य प्रतिनिधि सभा पंजाब के यशस्वी प्रधान श्री सुदर्शन शर्मा के मार्ग दर्शन में किया गया। इस अवसर पर प्रधान जी का स्वागत करते हुए सभा मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि इस आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल की स्थापना सन् 1903 में आर्य जनों द्वारा की गई और तब से लेकर आर्य जनों ने अपनी इस विरासत को उसी मूल स्वरूप में बरकरार रखा। अब इसका नवीनीकरण भी उसी मूल स्वरूप में किया जा रहा है। इस स्कूल की इमारत की सुंदरता को बरकरार रखने के लिए लुधियाना के प्रमुख उद्योगपति, पदम श्री श्रीपाल ओसवाल जी सबसे पहले सामने आए और वर्धमान ग्रुप आफ टैक्सटाइल की तरफ से स्कूल नवीनीकरण के लिऐ 25 लाख रुपए की सहायता राशि दी। ग़ौरतलब हो कि ये स्कूल लुधियाना शहर के सबसे पहले शिक्षण संस्थानों में से एक है और इसे शहर के बीचोबीच बनाया गया था। शहर की अनेक प्रमुख हस्तियों ने इस स्कूल से शिक्षा ग्रहण की है। इस स्कूल की इमारत और इस में उस समय पढ़ने वाले विधार्थी प्रथम विश्व युद्ध, द्वितिय विश्वयुद्ध, एवम् हमारे देश की आजादी के अलावा कई बदलते दौर के साक्षी रहे हैं। श्री सुदर्शन शर्मा जी ने इस स्कूल के दस कमरों का विधिवत् उदधाटन सभी आर्य जनों और स्कूल के स्टाफ जिसमें प्रधान श्री अरूण थापर, मैनेजर व उप प्रधान आर्य प्रतिनिधि सभा पंजाब श्रीमती राजेश शर्मा, उपप्रधान श्री बीबी गोयल, श्री रवि महाजन,श्रीमती रमेश महाजन, श्रीमति सविता शर्मा, अजय सूद, नीरज शर्मा, श्रीमती विनोद गांधी, जनक राज आर्य, श्री अशोक गुप्ता सीए, श्री गौरव सरीन, रजत शर्मा, श्री जय प्रकाश पनेसर, सुनील शर्मा प्रिंसीपल अनु बाला शर्मा एवम् वाइस प्रिंसीपल अनुराधा शर्मा को साथ लेकर किया। स्कूल के बच्चों नें आदरणीय सुदर्शन शर्मा जी का स्वागत बैंड बाजे और पुष्प वर्षा के साथ किया और स्वागती गीत गाए। बच्चों ने नवीनीकरण किए गए हर कमरें को इस शुभ अवसर पर प्रिसींपल अनुबाला शर्मा और वाईस प्रिंसीपल की देखरेख में रंगोली बनाकर और फूलों से सजाया गया था। प्रधान जी ने समूची मैनेजमैंट कमेटी द्वारा प्रधान श्री अरूण थापर और मैनेजर श्रीमती राजेश शर्मा उपप्रधान श्री बी बी गोयल, श्री रवि महाजन जी की देखरेख में स्कूल की बेहतरी के लिए किए गए कामों की सराहना की व श्रीमती राजेश शर्मा जी को आर्य प्रतिनिधि सभा का प्रमुख स्तंभ बताते हुऐ कहा बहन जी सभी आर्य जनों के लिए प्रेरणा स्तोत्र हैं। इन्होंने बेमिसाल काम किए हैं। ये एक बार जिस काम को हाथ में ले लेती हैं और जो सोच लेती हैं व ठान लेती हैं, उस कार्य के पूरा न होने में कोई संदेह नहीं रहता। प्रधान जी ने वर्धमान टैक्सटाइल और पदम् श्री, श्रीपाल ओसवाल जी का भी कोटि कोटि धन्यवाद किया और सभी आर्य जनों को आश्वस्त किया कि आर्य प्रतिनिधि सभा इस विरासत को संभालने में मैनेजमैंट की हरसंभव सहायता करेगी। इसके अलावा उन्होने सभी आर्य जनो को दस नवंबर को लवली यूनिवर्सिटी फगवाड़ा में होने वाले आर्य महासम्मेलन बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का अनुरोध किया । इस के पश्चात मैनेजमैंट द्वारा प्रधान जी का अति व्यस्त समय में से भी समय निकाल कर स्कूल में पधारने पर धन्यवाद् किया गया। बाद में शांति पाठ के साथ प्रोग्राम का समापन किया गया।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)