चंडीगढ़। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने 5वीं और 8वीं कक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके तहत दोनों कक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 18 जुलाई (गुरुवार) से 18 सितंबर तक बिना किसी लेट फीस के चलेगी। इसके बाद भारी भरकम लेट फीस देनी होगी। 19 सितंबर से 16 अक्टूबर तक 500 रुपये लेट फीस देनी होगी। जबकि, 17 नवंबर से 11 नवंबर तक प्रति छात्र 1500 रुपये लेट फीस देनी होगी। दूसरी ओर, 9वीं और 11वीं कक्षा के रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल खोल दिया गया है। इसमें ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अवधि 16 अगस्त और ऑनलाइन फीस भरने की अवधि 21 अगस्त तय की गई। इसी तरह, 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए ऑफलाइन चालान जनरेट करने की तिथि 23 अगस्त और ऑनलाइन फीस भरने की अवधि 21 अगस्त तय की गई। इसके बाद उनकी अपनी जिम्मेदारी तय होगी।
पीएसईबी अब पूरी तरह सीबीएसई की तर्ज पर काम कर रहा है। बोर्ड की कोशिश है कि छात्रों और उनके परिजनों को किसी तरह की परेशानी न हो। इसी वजह से सभी काम तय शेड्यूल के हिसाब से किए जा रहे हैं। बोर्ड की ओर से एक अकादमिक कैलेंडर तैयार किया गया है। इसमें दिए गए मानकों का पालन किया जा रहा है। इन चार कक्षाओं में करीब दस लाख छात्र शामिल होंगे।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)