लुधियाना। चंडीगढ़ रोड पर बने स्कूल ऑफ एमिनेंस के बाहर लोगों ने खूब हंगामा किया। लोगों स्कूल प्रशासन और सरकार को काफी कोसा। लोगों का कहना है कि आज 6वीं कक्षा का स्कूल ऑफ एमिनेंस का एट्रेंस टेस्ट का नतीजा आया है। करीब 700 बच्चों ने परीक्षा दी है लेकिन सिर्फ 20 बच्चों के एडमिशन के लिए नाम सूची मिली लिखे है। छात्र रोहन के पिता राम लखन ने कहा कि स्कूल में एडमिशन नहीं मिल रहा। वह सुबह से लाइन में खड़े है। उसने जब पूछा गया कि उन्होंने एंट्रेंस टेस्ट दिया है या रजिस्ट्रेशन फार्म ऑनलाइन भरा है तो वह कुछ स्पष्ट जवाब नहीं दे सके। स्कूल के प्रिसिंपल जसविंदर सिंह ने कहा कि स्कूल नया होने के कारण लोगों में बच्चों को दाखिला करवाने का काफी उत्साह है। पिछले 4 दिन से लोगों की भीड़ स्कूल के बाहर इक्ट्ठी रही है। रोजाना 20 से 30 बच्चों की एडमिशन की जा रही है। छात्रों के अभिभावकों को अनुशासन में रहना जरूरी है। लोगों की भीड़ धक्का-मुक्की करके स्कूल में घुसने की कोशिश कर रही है जो कि गलत है। स्कूल में कुल 160 सीटें है। फिर भी ज्यादा से ज्यादा 220 बच्चे तक स्कूल में रख सकते है। जसविंदर सिंह ने कहा कि कुछ लोगों को इस बात का भी पता नहीं है कि स्कूल में ये एंट्रेंस टेस्ट है जो छात्र क्लियर करेगा उसी का दाखिला होगा। कई परिजनों रजिस्ट्रेशन भरने को ही एडमिशन समझ कर शोर मचा रहे है। फिलहाल स्टाफ से भी कहा कि जल्द से जल्द जिन बच्चों का नाम सूची में आया है उन्हें स्कूल में दाखिल किया जाएगा। लोगों को किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करने देंगे।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)