लुधियाना। लुधियाना में दीवाली पर लगी पटाखों मार्केटों में धांधली होनी शुरु हो चुकी है। धड़ल्ले से मार्केटों के अलॉटियों द्वारा कालाबाजारी की जा रही है। लेकिन जिला पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों का इसका पता नहीं चल पा रहा। सूत्रों के अनुसार दाना मंडी की पटाखा मार्केट में अलॉट हुई 10 दुकानों को अलॉटियों द्वारा आगे करीब पांच लाख रुपए में बेच दिया है। बताया जा रहा है कि उक्त अलॉटियों द्वारा पटाखे का काम नहीं किया जाना था। उन्होंने सिर्फ दुकानें लेनी थी। दुकानें लेकर आगे बेचकर उन्हें एक बार में ही लाखों रुपए का मुनाफा हो गया। हैरानी की बात तो यह है कि जिला पुलिस द्वारा बड़े बड़े दावे किए गए थे कि अगर कोई दुकान को ब्लैक करेगा तो वह एक्शन लेंगे। लेकिन यहां दुकानें बेच भी दी गई और आगे खरीदकर पटाखे का कारोबार भी शुरु कर दिया गया और पुलिस अभी तक एक्शन नहीं ले सकी।
बाकी अलॉटियों द्वारा दुकानें कर दी दोगुनी
वहीं जिला पुलिस व प्रशासन की देखरेख में सेक्टर-39, दुगरी, हंबड़ा रोड, दुगरी, लोधी क्लब रोड व मॉडल टाउन एक्सटेंशन रोड पर पटाखे की दुकानें अलॉट की गई। लेकिन वहां पर अलॉटियों द्वारा दुकानें डबल कर ली गई। अगर नियम देखें तो वह दुकाने दोगुनी कर ही नहीं सकते। जिसके बावजूद उन्होंने जबरन दुकानें दोगुनी कर दी और अपने साथ एक एक पॉर्टनर बनाकर उनसे लाखों रुपए पॉर्टनरशिप के तौर पर ले लिए।
ग्लाडा से नहीं लिया नक्शा, अधिकारी कर रहे जेब गर्म
बता दें कि अगर दुकान को दोगुना करना होता है तो उसके लिए ग्लाडा की तरफ से परमिशन लेनी होती है। लेकिन सेक्टर-39, दुगरी, हंबड़ा रोड, दुगरी, लोधी क्लब रोड व मॉडल टाउन एक्सटेंशन रोड पर अलॉट हुई दुकानों के दुकानदारों द्वारा बिना किसी परमिशन के जबरन दुकानें डबल कर डाली। ग्लाडा के अधिकारी भी सिर्फ अपनी जेब गर्म करने में लगे हुए हैं। लोधी क्लब मार्केट ग्लाडा से बेहद नजदीक है। जिसके बावजूद उनके नाक तले ही सरेआम ठगी कर कारोबार किया जा रहा है।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)