चंडीगढ़। चंडीगढ़ के कैम्बवाला इलाके में शनिवार दोपहर एक कबाड़ी की दुकान के पास बम मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस कंट्रोल रूम में इसको लेकर कॉल आई, तो पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई। क्षेत्र को खाली कराया गया है। बम को निष्क्रिय करने के लिए सेना को सूचना देकर बुलाया गया है। चंडीगढ़ में बम की सूचना के बाद एसएसपी कंवरदीप कौर के नेतृत्व में डीएसपी उदयपाल, थाना प्रभारी नरेंद्र पटियाल, ऑपरेशन सेल और बम डिटेक्शन टीम ने कार्रवाई शुरू की। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरे इलाके को खाली करवा दिया गया। बम के चारों ओर रेत से भरी बोरियां रखकर पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह बम सेल युद्धकाल का हो सकता है। इससे पहले भी सुखना चौक में इसी प्रकार का बम सेल मिल चुका है। पुलिस ने सेना को भी सूचित कर दिया है, जो जल्द ही मौके पर पहुंचकर बम को निष्क्रिय करने की कार्रवाई करेगी। फिलहाल पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
Panic-Due-To-Bomb-Being-Found-In-Chandigarh-Found-Lying-Near-A-Junk-Shop-Army-Took-Charge
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)