पंजाब। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के खिलाफ लुधियाना कोर्ट ने गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है। 10 लाख के फ्रॉड केस में बार-बार समन भेजने का बावजूद सोनू सूद लुधियाना के कोर्ट में गवाही देने नहीं पहुंचे। इसके बाद लुधियाना की ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट रमणप्रीत कौर ने सोनू सूद के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया, जो गैर जमानती है। बताया जा रहा है कि जिस कंपनी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज है, उसके सोनू सूद ब्रांड एंबेसडर थे। इस मामले पर सोनू सूद ने सफाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली है। उन्होंने लिखा- हमें यह स्पष्ट करना होगा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होने वाली खबरें ज्यादा सनसनीखेज हैं। मामले को सीधे तौर पर कहें तो हमें तीसरे पक्ष से संबंधित मामले में कोर्ट ने गवाह के रूप में बुलाया था, जिससे हमारा कोई संबंध नहीं है। उन्होंने आगे लिखा- हमारे वकीलों ने जवाब दिया है और 10 फरवरी को हम एक स्टेटमेंट देंगे, जो इस मामले में हमारी इन्वॉल्वमेंट को स्पष्ट करेगा। हम न तो ब्रांड एंबेसडर हैं और न ही हम किसी भी तरह से जुड़े हुए हैं। यह सिर्फ मीडिया का ध्यान खींचने के लिए अनावश्यक है। यह दुखद है कि सेलेब्स आसान लक्ष्य बन जाते हैं। हम इस मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)