10 लाख रुपए के फ्रॉड मामले में लुधियाना कोर्ट की ओर से अभिनेता व बॉलीवुड कलाकार सोनू सूद के खिलाफ गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया गया है। बताया जाता है कि 10 लाख रुपए के फ्रॉड केस में सोनू सूद को बार-बार समन भेजने के बावजूद पेश न होने के चलते ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट रमनप्रीत कौर की ओर से यह गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। जानकारी मुताबिक जिस कंपनी पर धोखाधड़ी करने का आरोप है, सोनू सूद उसी कंपनी के ब्रांड एंबेसडर हैं। इस मामले की अगली सुनवाई 10 फरवरी को होगी। शिकायतकर्ता के वकील राजेश खन्ना ने बताया कि यह पूरा मामला साल 2021 का है। पैसा 3 गुना करने के नाम पर शिकायतकर्ता से 12500 डॉलर की इन्वेस्टमेंट कराई करवाई गई और उसके बाद पैसे वापस मांगने पर उन्हें नहीं दिए गए। पुलिस में fir करने के बाद भी जब कार्रवाई न हुई तो अब इस मामले में कोर्ट की ओर से कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
No-Bailable-Arrest-Warrant-Issued-Against-Actor-Sonu-Sood-In-Fraud-Case-Of-Rs-10-Lakh
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)